यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे बरेली: मृतक शिक्षक के परिवार को दी सांत्वना, सरकार से एक करोड़ मुआवजे की मांग
बरेली में बीएलओ ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार के परिवार से सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात की। पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बहुत दुखद घटना है। सरकार ने पीड़ित परिवार को अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है।
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सोमवार सुबह बरेली पहुंचे। झुमका तिराहे पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। फिर वह कर्मचारी नगर की कृष्णा होम कॉलोनी पहुंचे। यहां उन्होंने एसआईआर फार्म भरवाने की ड्यूटी के दौरान मरे बीएलओ सर्वेश गंगवार (सहायक शिक्षक) के घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी। अजय राय ने इस दौरान भाजपा की प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि यहां आकर उन्हें जानकारी हुई कि शिक्षक सर्वेश की पत्नी की तीन महीने पहले ही कैंसर से मौत हो चुकी है। इनके दो छोटे बच्चे हैं। कहा कि सरकार ने अभी तक कोई ऐसा आश्वासन नहीं दिया कि इनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सके। संवेदना के तौर पर परिवार की मदद करनी चाहिए।
एक करोड़ की सहायता राशि दिलाने के लिए उठाएंगे आवाज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतक सर्वेश गंगवार के पांच वर्षीय जुड़वा बेटे और बेटी को गोद में लेकर उनके सिर पर हाथ फेरा। कहा कि प्रदेश सरकार को न्यूनतम एक करोड़ रुपये की मदद करनी चाहिए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। बच्चों की ताई शशिबाला ने कहा कि छोटा भाई नेट क्वालीफाई है। बच्चों की मां भी गुजर चुकी है। इसलिए मृतक आश्रित में छोटे भाई को नौकरी मिल जाए तो परिवार संभलने की उम्मीद है।
अजय राय ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस की पूरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल्दबाजी में लिया फैसला है, जो शिक्षक, लेखपाल और अन्य एसआईआर में जुटे कर्मियों के लिए जी का जंजाल बना है। करीब 15 मिनट घर पर ठहरकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ बरेली जिला और महानगर संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से हुई थी मौत
47 वर्षीय सर्वेश कुमार मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के थाना कटरा के गांव कसरत के निवासी थे। वह भोजीपुरा थाने के गांव कसरत के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थे। 26 नवंबर को बीएलओ की ड्यूटी करते वक्त हार्टअटैक आया था, उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।