{"_id":"694863e71b96675f2704a07e","slug":"technology-is-changing-the-picture-of-sports-bareilly-news-c-4-vns1074-790832-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: टेक्नोलॉजी बदल रही खेलों की तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: टेक्नोलॉजी बदल रही खेलों की तस्वीर
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मार्ट डिवाइसेज और डिजिटल एनालिसिस से मजबूत हो रही खिलाड़ियों की तैयारी
बरेली। खेल प्रतिभाएं अब सिर्फ मेहनत और लंबे अभ्यास सत्रों तक सीमित नहीं रहीं। बदलते दौर में खेलों के साथ टेक्नोलॉजी का जुड़ाव खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नया आयाम दे रहा है। हार्ट रेट ट्रैकिंग, फिटनेस ऐप्स, स्मार्ट वॉच, डिजिटल एनालिसिस टूल्स सहित अन्य विशेष खेल उपकरणों की मदद से खिलाड़ी अपनी फिटनेस, रिकवरी और तकनीकी खामियों पर बारीकी से नजर रख पा रहे हैं। इसका असर उनके प्रदर्शन में निरंतर सुधार के रूप में दिखाई दे रहा है।
निशाना साधने में मददगार है सिअस डिवाइस
शूटिंग जैसे खेलों में टेक्नोलॉजी का योगदान और भी महत्वपूर्ण हो गया है। शूटिंग खिलाड़ी गरिमा बताती हैं कि वे सिअस नामक आधुनिक डिवाइस का उपयोग करती हैं, जो निशाना साधने में बेहद मददगार साबित हो रहा है। यह डिवाइस निशाने की सटीकता को डिजिटल रूप से दर्शाता है और यह भी बताता है कि निशाना दाएं या बाएं किस ओर जा रहा है।
शतरंज के खेल में भी टेक्नोलॉजी की है अहम भूमिका
दिमागी खेलों में भी टेक्नोलॉजी की भूमिका तेजी से बढ़ी है। बरेली डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के डॉ. शिवराम शर्मा बताते हैं कि शतरंज के खिलाड़ियों के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जहां अभ्यास के साथ-साथ ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खेली गई बाजियों का विश्लेषण आसानी से किया जा सकता है। संवाद
Trending Videos
बरेली। खेल प्रतिभाएं अब सिर्फ मेहनत और लंबे अभ्यास सत्रों तक सीमित नहीं रहीं। बदलते दौर में खेलों के साथ टेक्नोलॉजी का जुड़ाव खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नया आयाम दे रहा है। हार्ट रेट ट्रैकिंग, फिटनेस ऐप्स, स्मार्ट वॉच, डिजिटल एनालिसिस टूल्स सहित अन्य विशेष खेल उपकरणों की मदद से खिलाड़ी अपनी फिटनेस, रिकवरी और तकनीकी खामियों पर बारीकी से नजर रख पा रहे हैं। इसका असर उनके प्रदर्शन में निरंतर सुधार के रूप में दिखाई दे रहा है।
निशाना साधने में मददगार है सिअस डिवाइस
शूटिंग जैसे खेलों में टेक्नोलॉजी का योगदान और भी महत्वपूर्ण हो गया है। शूटिंग खिलाड़ी गरिमा बताती हैं कि वे सिअस नामक आधुनिक डिवाइस का उपयोग करती हैं, जो निशाना साधने में बेहद मददगार साबित हो रहा है। यह डिवाइस निशाने की सटीकता को डिजिटल रूप से दर्शाता है और यह भी बताता है कि निशाना दाएं या बाएं किस ओर जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शतरंज के खेल में भी टेक्नोलॉजी की है अहम भूमिका
दिमागी खेलों में भी टेक्नोलॉजी की भूमिका तेजी से बढ़ी है। बरेली डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के डॉ. शिवराम शर्मा बताते हैं कि शतरंज के खिलाड़ियों के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जहां अभ्यास के साथ-साथ ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खेली गई बाजियों का विश्लेषण आसानी से किया जा सकता है। संवाद
