School closed: बरेली में बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन छुट्टी, आज भी आठवीं तक के स्कूल बंद
बरेली में बुधवार को भी आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बारिश और जलभराव के कारण बीएसए ने आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
विस्तार
हालांकि, बेसिक शिक्षा परिषद के तहत आने वाले परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूल में मौजूद रहकर प्रशासनिक और अन्य जरूरी काम पूरे करने होंगे। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए, विद्यालय प्रबंधन समिति को आवश्यकतानुसार निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।
12 साल बाद सितंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड बारिश
अगस्त में शहरवासियों को जमकर भिगोने के बाद सितंबर का आगाज भी रिकॉर्ड बारिश के साथ हुआ। 24 घंटे में 125 मिमी बारिश ने 12 साल बाद नया रिकॉर्ड बना। मौसम विभाग ने अनुकूल माहौल बनने पर बीते 50 वर्षों के सापेक्ष सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। मंगलवार को भी रिमझिम बारिश होती रही।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक मानसूनी जलवायु मॉडल से प्राप्त पूर्वानुमान के तहत तटस्थ नीनो और हिंद महासागर की द्विध्रुव स्थिति से मानसून के उत्तरार्द्ध यानी सितंबर में भी सामान्य और बीते वर्षों के सापेक्ष औसत से अधिक बारिश का अनुमान है।
पिछले 12 वर्षों में सितंबर में हुई बारिश
वर्ष 2012 में 18, 2013 में शून्य, 2014 में 21, 2015 में 25, 2016 में 22, 2017 में 02, 2018 में 25, 2019 में 22, 2020 में 30, 2021 में 17, 2022 में 37.3, 2023 में 28.1, 2024 में 42.6 मिमी बारिश हुई। जबकि 2025 सितंबर के पहले दिन ही 125.3 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो इस सितंबर वर्ष 1971 में हुई 657.5 मिमी बारिश का रिकॉर्ड भी टूटने की संभावना है।