Bareilly News: शाम को घर से निकला था युवक, सुबह खेत में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली के सेंथल कस्बा निवासी युवक का शव शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में मिला। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 22 वर्षीय युवक का शव गेहूं के खेत में मिला। युवक की पहचान सेंथल कस्बा निवासी मुकेश मौर्य के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
मुकेश के पिता रामप्रसाद मौर्य ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे मुकेश घर से निकला था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसे कॉल किया। रामप्रसाद के अनुसार, रात एक बजे तक उनकी मुकेश से फोन पर बात हुई थी। मुकेश ने कहा कि वह मेले में है। जल्द ही घर आ जाएगा। रात एकबजे के बाद उसका फोन बंद हो गया था। रात में ही परिजनों ने मेले में सब जगह देख लिया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। सुबह उसकी मौत की खबर मिली।
यह भी पढ़ें- UP: शादी के बायोडाटा में स्पष्ट करें- बिना परिवार वाला पति ही चाहिए; तलाक के मामले में कोर्ट ने की टिप्पणी
शुक्रवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि मुकेश का शव श्मशान घाट के सामने गेहूं के खेत में पड़ा मिला। पिता का आरोप है कि किसी ने बेटे की हत्या कर शव को यहां खेत में फेंका है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मुकेश की शादी अमरिया के पास ढूंडरी गांव में तय हुई थी। जो अप्रैल माह में होनी थी।