सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   youth who returned from Punjab tested positive for Corona in Bareilly

UP: बरेली में पंजाब से लौटा युवक कोरोना संक्रमित, पता बताकर बंद कर लिया फोन, खोज रही सर्विलांस टीम

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 11 Jun 2025 06:11 PM IST
सार

बरेली में कोरोना ने फिर दस्तक दी है। शहर के एजाजनगर गौटिया का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह पंजाब में मजदूरी करता था। वहीं उसने जांच कराई थी, जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पहले ही युवक बरेली चला गया।

विज्ञापन
youth who returned from Punjab tested positive for Corona in Bareilly
कोरोना - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो साल तक कोरोना मुक्त रहे बरेली में फिर पंजाब से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से जिले में अलर्ट जारी हुआ है। सर्विलांस टीम को युवक ने गुमराह करने के लिए अपना पता पीलीभीत, पूरनपुर बताया। इसके बाद फोन बंद कर लिया। आधार कार्ड के पते पर विभाग युवक को खोज रही है।

Trending Videos


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के एजाजनगर गौटिया का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह पंजाब में मजदूरी करता था। वहीं उसने जांच कराई थी, जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि, इससे पहले ही युवक बरेली लौट आया था। पंजाब स्वास्थ्य विभाग की ओर से बरेली के लिए जारी पत्र में युवक का फोन नंबर था। कॉल करने पर युवक ने खुद को पीलीभीत पूरनपुर निवासी बताया। हालांकि, दस्तावेजो में आधार कार्ड भी था। जिस पर पता एजाजनगर गौटिया मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, लेकिन सटीक पता न होने से घर खोज नहीं सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: बरेली में नवाब साहब की कोठी और 17 दुकानें वक्फ संपत्ति नहीं, शिया वक्फ बोर्ड पर लगा जुर्माना

युवक से संपर्क का प्रयास किया तो फोन बंद मिला। आईडीएसपी सेल प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास के मुताबिक आधार कार्ड पर स्पष्ट पता न होने से युवक को खोजने में दिक्कत आ रही है। उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है। फिलहाल उसके बारे में पता किया जा रहा है।

स्टोर पहुंची किट, सीएचसी पर जल्द होगा वितरण
देश में कोरोना के मरीज मिलने स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी एडवाइजरी के तहत संक्रमण नियंत्रण की कवायद शुरू कर दी। शहर में फिलहाल जिला अस्पताल में एंटीजन किट की खरीद कर जांच भी शुरू हो गई। लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी किट नहीं पहुंची। आईडीएसपी इंचार्ज के मुताबिक कोरोना जांच के लिए किट स्टोर आ गई हैं। बुधवार को किट का वितरण किया जाएगा। जल्द जांच शुरू होगी।

प्रत्येक आईएलआई, सारी मरीजों की हो रही जांच
एडी एसआईसी डॉ. अलका शर्मा के मुताबिक गाइड लाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। जिन मरीजों में संदिग्ध लक्षण होंगे, उनकी ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट के निर्देश दिए गए हैं। एंटीजन किट से फिलहाल आईएलआई और सारी यानी इंफ्लूएंजा, सांस रोगियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना का पहला और 2023 में आखिरी मरीज मिला था।

2020 से 2023 तक कोरोना की स्थिति पर नजर
कोविड मुक्त देश घोषित होने यानी 2023 तक जिले में 23,08,811 जांच हुई थी और 51,114 संक्रमित मिले थे। इनमें 50,786 मरीज स्वस्थ हुए और 378 की मौत हुई थी। पहला मरीज सुभाषनगर का निवासी थी। 29 मार्च 2020 को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। 19 मई 2023 को कोरोना का आखिरी मरीज मिला था।

सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि पंजाब से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि का पत्र प्राप्त हुआ है। उसका फोन बंद होने से संपर्क नहीं हो रहा। उसे तलाशकर क्वारंटीन कराया जाएगा। विभाग के पास ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट की पर्याप्त व्यवस्था है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed