{"_id":"694d8d444e458c9d8a0e9487","slug":"in-pali-a-panchayat-festival-hall-will-be-built-for-141-million-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-136633-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: पुल निर्माण में पांच पीपे कम, आवागमन शुरू होने में अभी लगेंगे सात दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: पुल निर्माण में पांच पीपे कम, आवागमन शुरू होने में अभी लगेंगे सात दिन
विज्ञापन
रामपुर गंगा घाट पर निर्माणाधिन पीपा पुल। संवाद
विज्ञापन
लालानगर। जिले को मिर्जापुर से जोड़ने वाले रामपुर घाट पीपा पुल पर आवागमन शुरू नहीं हो सका है। पुल को पूरा करने के लिए पांच पीपे कम पड़ रहे हैं। घाट पर रखे पुराने पीपे को दुरूस्त किया जा रहा है। पुल नहीं शुरू होने से 15 से 20 हजार की आबादी परेशान है।
रामपुर घाट से कार्तिक पूर्णिमा गंगा दशहरा के दिन से ही पीपा पुल पर आवागमन शुरू हो जाता था, लेकिन इस साल लगभग दो महीने बाद भी पीपा पुल से आवागमन शुरू नहीं हो सका है। प्रतिदिन मिर्जापुर, भदोही जनपद के व्यापारी, किसान रोजमर्रा के कामकाज से आते-जाते हैं। इस साल गंगा में पानी में अधिक होने से पीपा पुल बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब पीपा पुल निर्माण का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी करीब पांच पीपे कम पड़ रहे हैं। इस कारण घाट के पास रखे पुराने पीपे को दुरूस्त कर इसे लगाया जाएगा। पुल नहीं बनने से स्टीमर के सहारे लोगों का आवागमन होता है। पीडब्ल्यूडी के मेठ रामदुलार ने बताया कि पांच पीपा पुल की कमी है। पुराने पीपे की रिपेयरिंग चल रही है। इसके अलावा चक्कर प्लेट लकड़ी एवं अन्य सभी संसाधन पुल बनाने के लिए मौजूद हैं। बताया कि इसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है।
वर्जन
पुल निर्माण के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। जो पीपे कम पड़ रहे हैं। उसके लिए पुराने पीपे को ठीक किया जा रहा है। एक सप्ताह में पुल निर्माण पूरा करके आवागमन चालू कर दिया जाएगा। - संदीप सरोज, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।
Trending Videos
रामपुर घाट से कार्तिक पूर्णिमा गंगा दशहरा के दिन से ही पीपा पुल पर आवागमन शुरू हो जाता था, लेकिन इस साल लगभग दो महीने बाद भी पीपा पुल से आवागमन शुरू नहीं हो सका है। प्रतिदिन मिर्जापुर, भदोही जनपद के व्यापारी, किसान रोजमर्रा के कामकाज से आते-जाते हैं। इस साल गंगा में पानी में अधिक होने से पीपा पुल बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब पीपा पुल निर्माण का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी करीब पांच पीपे कम पड़ रहे हैं। इस कारण घाट के पास रखे पुराने पीपे को दुरूस्त कर इसे लगाया जाएगा। पुल नहीं बनने से स्टीमर के सहारे लोगों का आवागमन होता है। पीडब्ल्यूडी के मेठ रामदुलार ने बताया कि पांच पीपा पुल की कमी है। पुराने पीपे की रिपेयरिंग चल रही है। इसके अलावा चक्कर प्लेट लकड़ी एवं अन्य सभी संसाधन पुल बनाने के लिए मौजूद हैं। बताया कि इसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
पुल निर्माण के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। जो पीपे कम पड़ रहे हैं। उसके लिए पुराने पीपे को ठीक किया जा रहा है। एक सप्ताह में पुल निर्माण पूरा करके आवागमन चालू कर दिया जाएगा। - संदीप सरोज, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।
