सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   The accused of robbery got shot in the encounter, admitted to MBS

Bhadohi News : मुठभेड़ में लूट के आरोपी को लगी गोली, एमबीएस में भर्ती 

अमर उजाला नेटवर्क, भदोही Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Tue, 12 Jul 2022 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार

कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा के पास मंगलवार की भोर में पुलिस और कुछ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी फ़ायरिग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया । 

The accused of robbery got shot in the encounter, admitted to MBS
मुठभेड़ में घायल बदमाश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भदोही कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा के पास मंगलवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे पुलिस और कुछ बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया और दो भागने में सफल रहे। घायल बदमाश को भदोही के  महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। 

Trending Videos

पुलिस को सूचना मिली कि आभूषण लूट के कुछ आरोपी भदोही के धौरहरा इलाके से गुजरने वाले हैं। उसी आधार पर भोर में पुलिस ने नाकेबन्दी कर दी। करीब साढ़े चार बजे अलग अलग बाइक से तीन बदमाश आते दिखे। शक के आधार पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशो ने फायरिंग कर दी।

पुलिस की ओर से की गई जवाबी फ़ायरिग में एक बदमाश मोहम्मद इकराम निवासी बड़ागांव जिला वाराणसी को पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। बाकी बदमाश फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि बदमाश इकराम के खिलाफ आजमगढ़ ,वाराणसी, भदोही सहित कुल 6 जनपदों में लूट सहित 24 मुकदमें दर्ज हैं। उसका आपराधिक रिकार्ड अभी और खंगाला जा रहा है। घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस की ओर से की गई जवाबी फ़ायरिग में एक बदमाश मोहम्मद इकराम निवासी बड़ागांव जिला वाराणसी को पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। बाकी बदमाश फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि बदमाश इकराम के खिलाफ आजमगढ़ ,वाराणसी, भदोही सहित कुल 6 जनपदों में लूट सहित 24 मुकदमें दर्ज हैं। उसका आपराधिक रिकार्ड अभी और खंगाला जा रहा है। घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed