{"_id":"69387ddde29ce168a80b1e79","slug":"aspiring-to-become-a-cricketer-a-teenager-becomes-a-servant-at-a-tea-stall-bijnor-news-c-27-1-bij1007-167044-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: क्रिकेटर बनने की ललक में चाय की दुकान पर नौकर बना किशोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: क्रिकेटर बनने की ललक में चाय की दुकान पर नौकर बना किशोर
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेहड़। क्रिकेटर बनने की ललक में ग्राम सिरियावाली का एक किशोर कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर चाय की दुकान पर नौकर बन गया। वह पढ़ाई नहीं करने पर पिता की डांट से क्षुब्ध होकर डेढ़ साल पहले घर छोड़कर चला गया था। पुलिस ने किशोर को तलाश लिया और परिजनों को सूचना दी। मंगलवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
गांव निवासी एक किशोर 17 जून 2024 को घर से चला गया था। किशोर के अपहरण की आशंका के चलते उसके पिता ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस किशोर को तलाश में जुटी थी। सोमवार की रात पुलिस किशोर को लेकर थाना रेहड़ पहुंची। सीओ अफजलगढ़ आलोक कुमार सिंह ने बताया की पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसे क्रिकेट का बहुत शौक है और वह देश के नामी गिरामी क्रिकेटरों की तरह बनकर नाम कमाना चाहता था।
पिछले वर्ष उसके पिता ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था। डांटने से नाराज किशोर घर छोड़कर क्रिकेटर बनने की ललक में कानपुर चला गया।
वहां वह ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर चाय की दुकान पर काम करता था। उसकी सोच थी कि वह रुपये कमाकर एकेडमी में एडमिशन ले लेगा लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हुआ। हाईस्कूल तक पढ़े किशोर के मिलने की सूचना पर दो बहनों सहित घर में खुशी का माहौल है।
Trending Videos
गांव निवासी एक किशोर 17 जून 2024 को घर से चला गया था। किशोर के अपहरण की आशंका के चलते उसके पिता ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस किशोर को तलाश में जुटी थी। सोमवार की रात पुलिस किशोर को लेकर थाना रेहड़ पहुंची। सीओ अफजलगढ़ आलोक कुमार सिंह ने बताया की पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसे क्रिकेट का बहुत शौक है और वह देश के नामी गिरामी क्रिकेटरों की तरह बनकर नाम कमाना चाहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले वर्ष उसके पिता ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था। डांटने से नाराज किशोर घर छोड़कर क्रिकेटर बनने की ललक में कानपुर चला गया।
वहां वह ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर चाय की दुकान पर काम करता था। उसकी सोच थी कि वह रुपये कमाकर एकेडमी में एडमिशन ले लेगा लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हुआ। हाईस्कूल तक पढ़े किशोर के मिलने की सूचना पर दो बहनों सहित घर में खुशी का माहौल है।