{"_id":"69387e1cca485d988603f3c0","slug":"elephants-trampled-and-destroyed-crops-bijnor-news-c-27-1-bij1007-167011-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: हाथियों ने फसल रौंदकर नष्ट की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: हाथियों ने फसल रौंदकर नष्ट की
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
अफजलगढ़ के गांव मुरलीवाला में हाथियों द्वारा रौंदी गई गेंहू की फसल। स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
कादराबाद। गांव मुरलीवाला में हाथियों ने सोमवार की रात किसानों की 15 से 20 बीघा फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। किसानों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल में खदेड़ने की मांग की है।
गांव निवासी अतर सिंह, गोविंद, सेली देवी, तुषार कुमार, यश कुमार, आर्यन, सुखदेव, करन सिंह आदि का कहना है कि रामगंगा नदी के रास्ते पर उनके खेत हैं। वहां करीब एक सप्ताह से जंगली हाथी खूब उत्पात मचा रहे हैं। हाथी उनकी गन्ने की फसल को तहस नहस कर रहे हैं। सोमवार की रात किसी समय हाथियों ने खेतों में उत्पात मचाते हुए 15 से 20 बीघा फसल रौंदकर नष्ट कर डाली। इससे किसानों का काफी नुकसान हो गया है।
इस संबंध में रेंजर प्रदीप शर्मा का कहना है कि हाथी कालागढ़ के जंगलों से आ रहे हैं। उत्तराखंड वन विभाग से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।
Trending Videos
गांव निवासी अतर सिंह, गोविंद, सेली देवी, तुषार कुमार, यश कुमार, आर्यन, सुखदेव, करन सिंह आदि का कहना है कि रामगंगा नदी के रास्ते पर उनके खेत हैं। वहां करीब एक सप्ताह से जंगली हाथी खूब उत्पात मचा रहे हैं। हाथी उनकी गन्ने की फसल को तहस नहस कर रहे हैं। सोमवार की रात किसी समय हाथियों ने खेतों में उत्पात मचाते हुए 15 से 20 बीघा फसल रौंदकर नष्ट कर डाली। इससे किसानों का काफी नुकसान हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में रेंजर प्रदीप शर्मा का कहना है कि हाथी कालागढ़ के जंगलों से आ रहे हैं। उत्तराखंड वन विभाग से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।