Bijnor: लापता दोनों छात्रा 23 दिन बाद पंजाब में मिलीं, परिवार में राहत, लगातार ट्रैकिंग कर रहीं थीं 28 टीमें
बिजनौर से 23 दिन पहले लापता हुई दो छात्राएं लुधियाना में मिल गईं। पुलिस ने दोनों को मंगलवार को बिजनौर लाकर वन स्टॉप सेंटर भेजा। परिजनों ने राहत की सांस ली, जबकि पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम दिया।
विस्तार
बिजनौर जनपद के एक बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली दो सहेलियां, जो 15 नवंबर को स्कूल जाने के लिए निकली थीं और लापता हो गई थीं, आखिरकार 23 दिन बाद लुधियाना में मिल गईं। मंगलवार को पुलिस टीम दोनों छात्राओं को बिजनौर लेकर आई। दोनों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है और बुधवार को उनके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
गुमशुदगी के बाद बढ़ा तनाव, सोशल मीडिया पर फैली चर्चाएं
दोनों छात्राओं के गायब होने के बाद 18 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। कई दिनों तक थाना शहर कोतवाली में धरना-प्रदर्शन भी चलता रहा। दोनों अलग-अलग समुदाय की होने के कारण सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैलने लगीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
एसपी ने 67 रेलवे स्टेशनों पर लगाया था पुलिस फोर्स
मामला संवेदनशील होते देख एसपी अभिषेक झा ने सहारनपुर से बांद्रा तक 67 रेलवे स्टेशनों पर दो-दो पुलिसकर्मियों की टीमें तैनात कर दी थीं। लगातार ट्रैकिंग और जांच के बाद दोनों लड़कियों का लोकेशन लुधियाना में मिला, जहां से उन्हें बरामद कर लिया गया।
क्यों घर से निकली थीं दोनों?
एसपी अभिषेक झा के अनुसार, दोनों लड़कियां अपनी इच्छा से घर से निकली थीं। कक्षा नौ की छात्रा ने बताया कि परिवार की ज्यादा रोक-टोक से परेशान होकर वह घर छोड़कर चली गई थी।
इंटर की छात्रा ने बताया कि परिवार उसे आगे पढ़ाने के बजाय शादी के लिए दबाव बना रहा था, इसलिए उसने घर छोड़ने का फैसला लिया।
पुलिस टीम को मिला सम्मान
दोनों किशोरियों को सुरक्षित खोज निकालने पर एसपी ने SOG और पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया। छात्राओं के मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया।