{"_id":"693938e5c526d6b66509ac60","slug":"minor-girl-goes-missing-after-facebook-friendship-police-tracks-location-to-jhalu-and-rescues-her-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, नाबालिग युवती युवक संग हुई लापता, लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने बरामद किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, नाबालिग युवती युवक संग हुई लापता, लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने बरामद किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:46 PM IST
सार
अलीगढ़ की नाबालिग किशोरी फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद झालू के युवक के साथ घर से निकल गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और किशोरी को झालू से सुरक्षित बरामद किया। कानूनी कार्रवाई जारी है।
विज्ञापन
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर जनपद के झालू में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक नाबालिग किशोरी को उसके घर से दूर ले आई। अलीगढ़ जनपद के ग्राम वेदपुर की रहने वाली एक नाबालिग युवती की फेसबुक पर बातचीत के दौरान झालू क्षेत्र के एक युवक से पहचान हुई। बातचीत बढ़ते-बढ़ते दोस्ती में बदली और फिर किशोरी युवक के संपर्क में गहराई से आ गई। इसी करीबी के चलते वह बिना किसी को बताए घर से निकलकर झालू पहुंच गई, जहां दोनों साथ रह रहे थे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने अलीगढ़ पुलिस से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो झालू क्षेत्र में मिलने पर तुरंत एक टीम मंगलवार देर शाम स्थानीय पुलिस के सहयोग से झालू के एक मोहल्ले में पहुंची। पुलिस ने वहां से किशोरी को युवक के साथ सुरक्षित बरामद कर लिया।
अलीगढ़ के थाना क्वासी के थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि नाबालिग को सुरक्षित हिरासत में लेकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।