{"_id":"67656627a8996c23eb02a599","slug":"bijnor-arrested-with-a-reward-of-rs-25-thousand-in-the-kidnapping-of-actor-mushtaq-khan-2024-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण में 25 हजार का इनामी गोला गिरफ्तार, पैर में गोली लगते ही बोला...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण में 25 हजार का इनामी गोला गिरफ्तार, पैर में गोली लगते ही बोला...
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 20 Dec 2024 06:12 PM IST
सार
इसी गिरोह ने हास्य कलाकार सुनील पाल का भी इसी अंदाज में अपहरण किया। इसकी जांच मेरठ की लालकुर्ती थाना पुलिस कर रही है।
विज्ञापन
आकाश उर्फ गोला।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश आकाश उर्फ गोला को बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से घायल आरोपी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मालन नदी पुल के पास आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पुत्र आशाराम निवासी नई बस्ती, बिजनौर की घेराबंदी की। उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आकाश उर्फ गोला के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह चिल्लाने लगा, अब गोली मत चलाना। घायल आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है। उसके पास से करीब दस हजार रुपये, एक तमंचा, तीन खोखे, एक कारतूस बरामद किया गया है।
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि आकाश उर्फ गोला पर बिजनौर और मेरठ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इस अपहरण कांड में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी लवी पाल समेत तीन आरोपियों का पकड़ा जाना बाकी है।
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि आकाश उर्फ गोला पर बिजनौर और मेरठ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इस अपहरण कांड में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी लवी पाल समेत तीन आरोपियों का पकड़ा जाना बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है मामला
बिजनौर के दस युवकों का गिरोह 20 नवंबर को फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का इवेंट के बहाने अपहरण कर लाया था। मुश्ताक खान को लवी पाल ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा और करीब दो लाख बीस हजार की फिरौती वसूली। फिरौती की रकम मुश्ताक खान का मोबाइल कब्जे में लेकर ट्रांसफर की गई थी। इसी गिरोह ने हास्य कलाकार सुनील पाल का भी इसी अंदाज में अपहरण किया। इसकी जांच मेरठ की लालकुर्ती थाना पुलिस कर रही है। लालकुर्ती पुलिस एक आरोपी अर्जुन कर्णवाल को पकड़कर जेल भेज चुकी है, जबकि बिजनौर पुलिस ने छह आरोपी अब तक गिरफ्तार किए हैं।
बिजनौर के दस युवकों का गिरोह 20 नवंबर को फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का इवेंट के बहाने अपहरण कर लाया था। मुश्ताक खान को लवी पाल ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा और करीब दो लाख बीस हजार की फिरौती वसूली। फिरौती की रकम मुश्ताक खान का मोबाइल कब्जे में लेकर ट्रांसफर की गई थी। इसी गिरोह ने हास्य कलाकार सुनील पाल का भी इसी अंदाज में अपहरण किया। इसकी जांच मेरठ की लालकुर्ती थाना पुलिस कर रही है। लालकुर्ती पुलिस एक आरोपी अर्जुन कर्णवाल को पकड़कर जेल भेज चुकी है, जबकि बिजनौर पुलिस ने छह आरोपी अब तक गिरफ्तार किए हैं।