Bijnor: भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
बिजनौर में झालू से गोलबाग जा रही बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
बिजनौर में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा झालू नगर से गोलबाग की ओर जाते समय हाईवे किनारे नंदी गोशाला के पास हुआ।
एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक
जानकारी के अनुसार गांव गंगदासपुर निवासी 23 वर्षीय बलराम पुत्र करतार सिंह, 25 वर्षीय अंकित पुत्र अशोक कुमार और 23 वर्षीय सोनू एक ही बाइक पर सवार होकर गोलबाग जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज कि बाइक हुई क्षतिग्रस्त
हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल पहुंचते ही दो युवकों की मौत
पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बलराम और अंकित को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनू का इलाज जारी है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, जांच शुरू
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठा सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरे को उजागर कर दिया है। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
