Bijnor: बेड पर पड़ा मिला विवाहिता का शव, दहेज में स्कॉर्पियों नहीं मिलने पर हत्या का आरोप
चंदक के मोहम्मदपुर देवमल गांव में एक महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज में स्कॉर्पियों ना मिलने का आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न में उनकी बेटी की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस हत्या या आत्महत्या के पहलू पर जांच कर रही है।
विस्तार
बिजनौर में चंदक के गांव मोहम्मदपुर देवमल में दामिनी पत्नी अभिषेक की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आत्महत्या या हत्या के पहलू पर पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि मृतका के पिता ने दहेज हत्या को आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोप है कि दामाद दहेज में स्विफ्ट गाड़ी मिलने से खुश नहीं था जोकि बड़ी गाड़ी यानि स्कॉर्पियों की चाहत रखता था। गांव ज्वाली चंडी निवासी हरवीर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बेटी दामिनी की शादी 17 जनवरी 2024 को अभिषेक पुत्र मुन्नू से की थी। शादी में स्विफ्ट कार दी मगर दामिनी के ससुराल वाले बड़ी गाड़ी नहीं मिलने से नाराज रहते थे। इसके बदले पांच लाख रूपये और दहेज में देने की मांग की जा रही थी। शनिवार की सुबह उन्हें फोन करके खबर दी गई कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घर से गायब मिले ससुराली
मंडावर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने पुलिस को खबर दी और मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो दामिनी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। ससुराल के सभी लोग घर पर मौजूद नहीं थे। पड़ोसी और मायके वाले ही घर में मौजूद मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दामिनी ने आत्महत्या की है या हत्या है, पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
पति, देवर और सास-ससुर पर मुकदमा दर्ज
मृतका के पिता की तहरीर पर पति अभिषेक, देवर भूरे, ससुर मुन्नू और सास के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीओ सिटी ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिली थी, दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
