{"_id":"67782b12dcdf879cae0117e7","slug":"kidnapping-case-mushtaq-khan-s-burnt-clothes-and-gold-coins-recovered-know-what-happened-on-remand-2025-01-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kidnapping case: मुश्ताक खान के जले हुए कपड़े और सोने के सिक्के बरामद, रिमांड पर जानें क्या-क्या हुआ...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kidnapping case: मुश्ताक खान के जले हुए कपड़े और सोने के सिक्के बरामद, रिमांड पर जानें क्या-क्या हुआ...
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 03 Jan 2025 11:53 PM IST
सार
बिजनौर पुलिस ने मुख्य आरोपी लवीपाल और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों को साथ लेकर घंटों तक पुलिस इधर से उधर घूमती रही।
विज्ञापन
रिमांड पर लवी पाल और सार्थक चौधरी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर पुलिस ने फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड में शुक्रवार को मुख्य आरोपी लवीपाल और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी को रिमांड पर लिया। दोनों की निशानदेही पर सोने के दो सिक्के और मुश्ताक खान के जले हुए कपड़े बरामद किए। उधर, मुश्ताक खान का मोबाइल पुलिस पहले ही बिहार से बरामद कर चुकी थी।
Trending Videos
अदालत ने बृहस्पतिवार शाम शहर कोतवाल के प्रार्थना पत्र पर मुख्य आरोपी लवी और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया था। इसी आधार पर शुक्रवार को दोनों को जेल से रिमांड पर लिया और पूछताछ की। पूछताछ में लवी की निशानदेही पर नजीबाबाद के गांव जहानाबाद के पास हाईवे किनारे से मुश्ताक खान के जले हुए कपड़े और अधजला सूटकेस बरामद किया। इसके अलावा सुनील पाल के मोबाइल के जरिए मेरठ से खरीदे गए सोने के दो सिक्के भी बरामद किए। दोनों सिक्कों का वजन दस-दस ग्राम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि मुश्ताक खान के बाद आरोपियों ने सुनील पाल का अपहरण कर लिया था, जिनके फोन से ज्वैलरी खरीदी थी। बरामदगी और पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस इस अपहरण कांड में सभी 10 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
अपहरण के बाद 21 नवंबर की सुबह मुश्ताक खान आरोपियों के चंगुल से निकल भागे थे। उनका मोबाइल और कपड़ों का सूटकेस आरोपियों के पास ही छूट गया था। आरोपियों ने मोबाइल से खरीदारी की, इसके बाद उसे बेच दिया। इसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी का कहना है कि मुख्य आरोपियों लवी पाल और सार्थक चौधरी को रिमांड पर लिया गया था, जिनकी निशानदेही पर सोने के दो सिक्के, मुश्ताक खान के जले हुए कपड़े बरामद किए गए हैं।
अपहरण के बाद 21 नवंबर की सुबह मुश्ताक खान आरोपियों के चंगुल से निकल भागे थे। उनका मोबाइल और कपड़ों का सूटकेस आरोपियों के पास ही छूट गया था। आरोपियों ने मोबाइल से खरीदारी की, इसके बाद उसे बेच दिया। इसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी का कहना है कि मुख्य आरोपियों लवी पाल और सार्थक चौधरी को रिमांड पर लिया गया था, जिनकी निशानदेही पर सोने के दो सिक्के, मुश्ताक खान के जले हुए कपड़े बरामद किए गए हैं।