{"_id":"68c9af5c57bddec5bd03c424","slug":"leopard-killed-two-animals-at-different-places-bijnor-news-c-27-1-bij1007-160319-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: अलग-अलग स्थानों पर गुलदार नेे दो पशुओं को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: अलग-अलग स्थानों पर गुलदार नेे दो पशुओं को मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बढ़ापुर। गुलदार ने सोमवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर एक बछिया और एक बकरे को मार डाला।
क्षेत्र के ग्राम मुकंदपुर राजमल निवासी महावीर सिंह का गांव के बाहर ईंट भट्ठे के समीप डेरा है। सोमवार रात महावीर अपने पशुओं को डेरे में बांधकर घर चला गया। मंगलवार सुबह जब वह डेरे पर पहुंचा तो वहां बंधी एक बछिया डेरे से गायब मिली। तलाश करने पर बछिया मृत अवस्था में पास के गन्ने के खेत में पड़ी मिली। गुलदार ने बछिया का कुछ हिस्सा खा लिया था। दूसरी घटना ग्राम अफजलपुर भाऊ उर्फ भाऊवाला की है। ग्राम निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने गांव में अपने मकान की छत पर बकरी पालन कर रखा है।
सोमवार की देर शाम मकान के पास स्थित एक यूकेलिप्टस के पेड़ पर घात लगाए बैठे गुलदार ने छत पर छलांग लगाकर एक बकरे को दबोच लिया। शोर सुनकर सुरेंद्र पाल शोर मचाता हुआ छत पर पहुंचा तो गुलदार छत से यूकेलिप्टस के पेड़ पर छलांग लगाकर भाग गया।

Trending Videos
क्षेत्र के ग्राम मुकंदपुर राजमल निवासी महावीर सिंह का गांव के बाहर ईंट भट्ठे के समीप डेरा है। सोमवार रात महावीर अपने पशुओं को डेरे में बांधकर घर चला गया। मंगलवार सुबह जब वह डेरे पर पहुंचा तो वहां बंधी एक बछिया डेरे से गायब मिली। तलाश करने पर बछिया मृत अवस्था में पास के गन्ने के खेत में पड़ी मिली। गुलदार ने बछिया का कुछ हिस्सा खा लिया था। दूसरी घटना ग्राम अफजलपुर भाऊ उर्फ भाऊवाला की है। ग्राम निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने गांव में अपने मकान की छत पर बकरी पालन कर रखा है।
सोमवार की देर शाम मकान के पास स्थित एक यूकेलिप्टस के पेड़ पर घात लगाए बैठे गुलदार ने छत पर छलांग लगाकर एक बकरे को दबोच लिया। शोर सुनकर सुरेंद्र पाल शोर मचाता हुआ छत पर पहुंचा तो गुलदार छत से यूकेलिप्टस के पेड़ पर छलांग लगाकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन