गर्भवती पत्नी पर जुल्म: दहेज की डिमांड पूरी न होने पर घर से निकाला, पूरे परिवार को दी धमकी
Meerut News : मेरठ में एक युवक ने शादी के आठ माह बाद ही अपनी गर्भवती पत्नी पर जुल्म की हदें पार की हैं। दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
विस्तार
मेरठ में एक गर्भवती महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी आठ माह पूर्व मेरठ के युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद युवती गर्भवती हो गई। उसके बाद से युवक और उसके परिजन युवती को प्रताड़ित कर दहेज की मांग करने लगे। वहीं, युवक ने पत्नी को घर से निकाल दिया और फोन बंद कर फरार हो गया। युवती ने कई दिनों तक पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नंगलाताशी निवासी रहीश ने बताया कि बेटी की शादी आठ माह पूर्व शहजाद पुत्र फारुक निवासी समर गार्डन के साथ हुई थी। शादी में अपनी क्षमता के अनुसार दान देकर बेटी को रुकसत किया था। बेटी के गर्भवती होने के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और दो लाख रुपये लाने की डिमांड शुरू कर दी। आरोप है कि नहीं लाने पर बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
आरोप है कि पीड़ित बेटी पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है। पीड़िता के परिजनों ने युवक को बदमाश किस्म का बताते हुए बेटी व अपने परिवार को जान का खतरा बताया है। वहीं, युवक ने हाथ में पिस्टल लिए फोटो अपनी पत्नी के परिजनों को भेजे हैं।
यह भी पढ़ें: UP: चौधरी जयंत ने NDA में शामिल होने का किया एलान, पश्चिमी यूपी में बदलेंगे चुनावी समीकरण
आरोप है कि पीड़ित बेटी ने थाना पुलिस से लेकर महिला थाने तक न्याय की गुहार लगाई लेकिन, पुलिस आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।