{"_id":"6923566cbf1a92677f05e535","slug":"road-over-bridge-to-be-built-at-chandok-railway-crossing-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-165795-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: चंदोक रेलवे फाटक पर बनेगा रोड ओवर ब्रिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: चंदोक रेलवे फाटक पर बनेगा रोड ओवर ब्रिज
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
नांगलसोती क्षेत्र का चंदोक रेलवे फाटक।
विज्ञापन
नजीबाबाद। नांगल के चंदोक रेलवे फाटक जल्द रोड ओवर ब्रिज बनेगा। रेलवे ने 2026-27 में योजना को शामिल किया है।
आदर्शनगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्रालय को शिकायत भेजी थी। शिकायत में चंदोक रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 495 बी पर अंडर पास बनाए जाने की मांग रेल मंत्रालय की थी। नजीबाबाद-लक्सर मार्ग स्थित चंदोक रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 495 बी सहायक मंडल अभियंता रुड़की के अधीन आता हैं।
यह मार्ग अति व्यस्ततम मार्ग है। आए दिन यहां पर जाम लगता रहता है। गन्ने का सीजन शुरू हो चुका है और गन्ने के ट्रक भी बड़ी संख्या में मार्ग से गुजर रहे हैं। रेलवे क्रॉसिंग पर 24 घंटे में बड़ी संख्या में ट्रेन अप और डाउन गुजरती हैं। रेल लाइन पर सुरक्षित आवागमन के लिए यहां पर अंडरपास का निर्माण बेहद जरूरी है।
इसी परिपेक्ष में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में तैनात अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद परितोष गौतम ने लिखित में बताया कि रेलवे बोर्ड की पावर में वर्ष 2026-27 के लिए लेवल क्राॅसिंग 495/बी पर आरओबी का कार्य प्रस्तावित है। स्वीकृति के पश्चात कार्य शीघ्र करा दिया जाएगा।
उधर, आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा का कहना है कि चंदोक रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनने से राहगीरों को आवागमन में राहत मिलेगी। साथ ही फाटक के दोनों ओर लगने वाले से निजात मिलेगी।
Trending Videos
आदर्शनगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्रालय को शिकायत भेजी थी। शिकायत में चंदोक रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 495 बी पर अंडर पास बनाए जाने की मांग रेल मंत्रालय की थी। नजीबाबाद-लक्सर मार्ग स्थित चंदोक रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 495 बी सहायक मंडल अभियंता रुड़की के अधीन आता हैं।
यह मार्ग अति व्यस्ततम मार्ग है। आए दिन यहां पर जाम लगता रहता है। गन्ने का सीजन शुरू हो चुका है और गन्ने के ट्रक भी बड़ी संख्या में मार्ग से गुजर रहे हैं। रेलवे क्रॉसिंग पर 24 घंटे में बड़ी संख्या में ट्रेन अप और डाउन गुजरती हैं। रेल लाइन पर सुरक्षित आवागमन के लिए यहां पर अंडरपास का निर्माण बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी परिपेक्ष में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में तैनात अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद परितोष गौतम ने लिखित में बताया कि रेलवे बोर्ड की पावर में वर्ष 2026-27 के लिए लेवल क्राॅसिंग 495/बी पर आरओबी का कार्य प्रस्तावित है। स्वीकृति के पश्चात कार्य शीघ्र करा दिया जाएगा।
उधर, आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा का कहना है कि चंदोक रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनने से राहगीरों को आवागमन में राहत मिलेगी। साथ ही फाटक के दोनों ओर लगने वाले से निजात मिलेगी।