{"_id":"6765956848d446d7e101d426","slug":"sunil-pal-kidnapping-kidnappers-had-gone-to-jammu-after-collecting-ransom-servant-came-into-discussion-2024-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सुनील पाल किडनैपिंग: फिरौती वसूलकर जम्मू गए थे अपहरणकर्ता... चर्चा में आया नौकर बोला- मालिक ने जो बोला वो किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुनील पाल किडनैपिंग: फिरौती वसूलकर जम्मू गए थे अपहरणकर्ता... चर्चा में आया नौकर बोला- मालिक ने जो बोला वो किया
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 20 Dec 2024 09:58 PM IST
सार
पुलिस ने मुठभेड़ में आकाश उर्फ गोला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के साथ वैष्णोदेवी के दर्शन कर दिल्ली लौट आया था। तब तक सुनील पाल के अपहरण का शोर मच चुका था।
विज्ञापन
आकाश उर्फ गोला।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पहले अभिनेता मुश्ताक खान और फिर हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण कर बिजनौर के गैंग ने फिरौती वसूली। सुनील पाल से फिरौती वसूलने वाले गिरोह का सरगना लवी पाल अपने साथी अर्जुन कर्णवाल और आकाश उर्फ गोला के संग चार दिसंबर को जम्मू चला गया था। मां वैष्णोदेवी के दर्शन करने के बाद तीनों आरोपी दिल्ली लौट आए और उत्तराखंड में छिपे रहे। हालांकि बीच-बीच में भी ठिकाना बदलते रहे।
Trending Videos
अपहरण का आरोपी सार्थक।
- फोटो : अमर उजाला
मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु सहित तीन आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। अब मुठभेड़ में आकाश उर्फ गोला गिरफ्तार हुआ तो उसने तमाम राज उगल दिए। पुलिस के अनुसार गोला ने बताया है कि वह लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के साथ गाड़ी से चार दिसंबर को जम्मू चला गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवा
- फोटो : अमर उजाला
वैष्णोदेवी के दर्शन करने के बाद वे दिल्ली लौट आए। तब तक सुनील पाल के अपहरण का शोर मच चुका था और पुलिस उन्हें ढूंढने लगी। इसके बाद लवी पाल सहित तीनों आरोपी हरिद्वार चले गए, जहां दो दिन ठहरने के बाद तीनों ने ऋषिकेश का रुख कर लिया। लगा कि यहां पुलिस पहुंच सकती है तो दोबारा दिल्ली चले गए। इस बीच अर्जुन कर्णवाल इनसे अलग हो गया, जिसे मेरठ पुलिस ने दबोच लिया था।
आरोपी शाहबुद्दीन
- फोटो : अमर उजाला
अब लवी पाल और आकाश उर्फ गोला ही रह गए, जिन्होंने फिर से उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर कई दिन बिताए। पुलिस की मानें तो चार दिन पहले लवी पाल ने आकाश उर्फ गोला को दो हजार रुपये देकर खुद से अलग कर दिया। दो हजार रुपये खर्च होने पर कहीं से आकाश ने फिर से पैसा मंगाया। अब आकाश ने बिजनौर का रुख किया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।
शशांक
- फोटो : अमर उजाला
उत्तराखंड में मिल रही लवी पाल की लोकेशन
लवी पाल, अंकित पहाड़ी और शुभम की गिरफ्तारी होना बाकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लवी पाल की लोकेशन उत्तराखंड में ट्रेस हो रही है। इसके चलते पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में डेरा डाले हुए है।
लवी पाल, अंकित पहाड़ी और शुभम की गिरफ्तारी होना बाकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लवी पाल की लोकेशन उत्तराखंड में ट्रेस हो रही है। इसके चलते पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में डेरा डाले हुए है।
आकाश ने खुद को बताया लवी का नौकर
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आकाश उर्फ गोला ने बताया कि कि वह लवी का नौकर है। जो भी काम लवी बताता था, उसे पूरा करना उसकी जिम्मेदारी थी। बता दें कि लवी पाल लोगों को ब्याज पर पैसा देने का काम भी करता था। ऐसे में वसूली और अन्य लेनदेन का काम आकाश देखता था। इसके साथ ही अपहरण कांड में भी उसने नौकर होने का फर्ज अदा किया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आकाश उर्फ गोला ने बताया कि कि वह लवी का नौकर है। जो भी काम लवी बताता था, उसे पूरा करना उसकी जिम्मेदारी थी। बता दें कि लवी पाल लोगों को ब्याज पर पैसा देने का काम भी करता था। ऐसे में वसूली और अन्य लेनदेन का काम आकाश देखता था। इसके साथ ही अपहरण कांड में भी उसने नौकर होने का फर्ज अदा किया।