{"_id":"69386e87f9cf1b3faf03aa44","slug":"19-roads-including-one-bridge-and-three-minor-bridges-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-132-crore-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152517-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 132 करोड़ से एक पुल, तीन लघु सेतू समेत 19 सड़कों का होगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 132 करोड़ से एक पुल, तीन लघु सेतू समेत 19 सड़कों का होगा निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिल्सी। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है। विधायक हरीश शाक्य के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में एक पुल, तीन लघु सेतु समेत 19 सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सीसी रोड की 23 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शासन से मंजूरी प्राप्त हुई है। इन परियोजनाओं पर कुल 132 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन कार्यों के पूरे होने से ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी।
इन कार्यों में प्रमुख रूप से हरगनपुर से पीतम नगर की 15 किमी सड़क, कछला निरीक्षण भवन मार्ग के आबादी भाग में चार किमी सीसी कार्य, मेरठ–बदायूं मार्ग से जीजाहट मार्ग के आबादी भाग में सड़क निर्माण, मुजरिया-बिल्सी–बामडपुर मार्ग के आबादी खंड में सीसी कार्य भी शामिल है। इसी तरह बुटला, छतुईया मार्ग, नैथुआ मार्ग, अब्दुल्लागंज मार्ग, सूरजपुर मार्ग, कुढ़ा नरसिंहपुर-चिकटिया मार्ग, जिनौरा मार्ग तथा अहमद नगर असौली–सुकटिया मार्ग जैसे अनेक मार्गों पर भी सीसी कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
इन जगहों पर होगा पुल व लघु सेतू का निर्माण
कोतलनगला से खिरकवाड़ी मानपुर पुख्ता मार्ग पर महवा नदी पर पुल निर्माण होगा। कछला–हुसैनपुर–सहसवान मार्ग के 10 किमी खंड के चौड़ीकरण के साथ नरसिंहपुर मार्ग पर भैंसोर नदी पर लघु सेतु बनेगा। औरंगाबाद टप्पा जैमनी मार्ग पर लघु सेतु निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा तोफी नगला मार्ग पर लघु सेतु को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
बिल्सी विधानसभा के विकास के लिए लगातार शासन स्तर पर प्रयासरत हूं। क्षेत्र की सड़क, पुल और संपर्क मार्गों की दशा में सुधार उनकी प्राथमिकता है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिल्सी विधानसभा का सर्वांगीण विकास तेजी से आगे बढ़ेगा।
हरीश शाक्य, विधायक
Trending Videos
इन कार्यों में प्रमुख रूप से हरगनपुर से पीतम नगर की 15 किमी सड़क, कछला निरीक्षण भवन मार्ग के आबादी भाग में चार किमी सीसी कार्य, मेरठ–बदायूं मार्ग से जीजाहट मार्ग के आबादी भाग में सड़क निर्माण, मुजरिया-बिल्सी–बामडपुर मार्ग के आबादी खंड में सीसी कार्य भी शामिल है। इसी तरह बुटला, छतुईया मार्ग, नैथुआ मार्ग, अब्दुल्लागंज मार्ग, सूरजपुर मार्ग, कुढ़ा नरसिंहपुर-चिकटिया मार्ग, जिनौरा मार्ग तथा अहमद नगर असौली–सुकटिया मार्ग जैसे अनेक मार्गों पर भी सीसी कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन जगहों पर होगा पुल व लघु सेतू का निर्माण
कोतलनगला से खिरकवाड़ी मानपुर पुख्ता मार्ग पर महवा नदी पर पुल निर्माण होगा। कछला–हुसैनपुर–सहसवान मार्ग के 10 किमी खंड के चौड़ीकरण के साथ नरसिंहपुर मार्ग पर भैंसोर नदी पर लघु सेतु बनेगा। औरंगाबाद टप्पा जैमनी मार्ग पर लघु सेतु निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा तोफी नगला मार्ग पर लघु सेतु को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
बिल्सी विधानसभा के विकास के लिए लगातार शासन स्तर पर प्रयासरत हूं। क्षेत्र की सड़क, पुल और संपर्क मार्गों की दशा में सुधार उनकी प्राथमिकता है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिल्सी विधानसभा का सर्वांगीण विकास तेजी से आगे बढ़ेगा।
हरीश शाक्य, विधायक