{"_id":"69386f30dea8a806a509b984","slug":"six-lakh-rupees-were-stolen-from-the-gas-agency-now-efforts-are-being-made-to-get-it-back-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152503-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: गैस एजेंसी का हड़प लिया छह लाख... अब छुड़वाने की लग रही जुगत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: गैस एजेंसी का हड़प लिया छह लाख... अब छुड़वाने की लग रही जुगत
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
एसएसपी कार्यालय के बाहर किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारी । संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
बदायूं। बिल्सी में संचालित गैस एजेंसी के कर्मचारी ने छह लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में मालिक ने कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में मंगलवार को किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर बिल्सी इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की।
इंडेन गैस एजेंसी के इस्लामनगर निवासी मालिक सुरेंद्र पाल ने बताया कि नितिन क्षेत्र से छह लाख से अधिक रुपये की उगाही करके लाया, लेकिन रुपये जमा ही नहीं किए। पूछताछ की उसके बाद भी रुपये नहीं दिए गए। इसके बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इधर, किसान यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने नितिन को आरोपी बनाया है, उससे रुपये की मांग की जा रही है। किसान का शोषण किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव चिकटिया के रहने वाले नितिन यादव ने बताया कि वह इस्लामनगर निवासी सुरेंद्र पाल की इंडेन गैस एजेंसी पर काम करते थे। शाम को एजेंसी पहुंचकर सभी हिसाब मुनीम मुनेंद्र पाल को जमा करके गाड़ी एजेंसी पर खड़ी करके अपने गांव चले जाते थे।26 नवंबर को जब वह सुबह बिल्सी एजेंसी पर ड्यूटी पर पहुंचे तो मुनीम ने बताया कि तिजोरी से 6,51,729 रुपये की चोरी हो गई है। उसी समय एजेंसी मालिक सुरेंद्र पाल भी पहुंच गए। पुलिस बुलाकर अपने मुनीम मुनेंद्र, नितिन यादव और छविराम यादव को पकड़वा दिया।
-- -- -
किसान यूनियन के पदाधिकारी आए थे। समस्या काे सुना गया। उनको जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पुलिस दर्ज मामले की विवेचना कर रही है। अगर पुलिस दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोपी ने वास्तव में रुपये का गबन किया है तो उसको जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। जांच आख्या इंस्पेक्टर से मांगी गई है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी बदायूं
Trending Videos
इंडेन गैस एजेंसी के इस्लामनगर निवासी मालिक सुरेंद्र पाल ने बताया कि नितिन क्षेत्र से छह लाख से अधिक रुपये की उगाही करके लाया, लेकिन रुपये जमा ही नहीं किए। पूछताछ की उसके बाद भी रुपये नहीं दिए गए। इसके बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, किसान यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने नितिन को आरोपी बनाया है, उससे रुपये की मांग की जा रही है। किसान का शोषण किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव चिकटिया के रहने वाले नितिन यादव ने बताया कि वह इस्लामनगर निवासी सुरेंद्र पाल की इंडेन गैस एजेंसी पर काम करते थे। शाम को एजेंसी पहुंचकर सभी हिसाब मुनीम मुनेंद्र पाल को जमा करके गाड़ी एजेंसी पर खड़ी करके अपने गांव चले जाते थे।26 नवंबर को जब वह सुबह बिल्सी एजेंसी पर ड्यूटी पर पहुंचे तो मुनीम ने बताया कि तिजोरी से 6,51,729 रुपये की चोरी हो गई है। उसी समय एजेंसी मालिक सुरेंद्र पाल भी पहुंच गए। पुलिस बुलाकर अपने मुनीम मुनेंद्र, नितिन यादव और छविराम यादव को पकड़वा दिया।
किसान यूनियन के पदाधिकारी आए थे। समस्या काे सुना गया। उनको जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पुलिस दर्ज मामले की विवेचना कर रही है। अगर पुलिस दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोपी ने वास्तव में रुपये का गबन किया है तो उसको जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता। जांच आख्या इंस्पेक्टर से मांगी गई है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी बदायूं