{"_id":"69386eca320e9ce67b0ccae4","slug":"the-bus-ran-for-a-year-stopped-during-the-rainy-season-and-could-not-be-started-again-badaun-news-c-123-bdn1036-152487-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: एक साल चली बस, बरसात के दिनों में की बंद, फिर नहीं हो सकी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: एक साल चली बस, बरसात के दिनों में की बंद, फिर नहीं हो सकी शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
रोडवेज बस स्टैंड से संचालित बसें।संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
बदायूं। कंपिल, अटेना, कटरा सहादतगंज, उसहैत, कादरचौक वाया सहसवान-दिल्ली को जाने वाली रोडवेज बस को बारिश के सीजन में बंद कर दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बाढ़ के दौरान सड़क कटने का खतरा होने की वजह से बस का संचालन बंद किया गया था। लेकिन बारिश का सीजन खत्म होने के बाद भी इसको शुरू नहीं किया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बस में पर्याप्त यात्री भी थे, बावजूद इसे बंद कर दिया गया।
कंपिल (फर्रुखाबाद) से दिल्ली के लिए चलाई जा रही रोडवेज बस सेवा बंद कर दी गई है। इस कारण उसहैत, कादरचौक और कछला इलाके के यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और वे दिल्ली तक जाने के लिए निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं। परिवहन निगम की ओर से कंपिल से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा चलाई जा रही थी। यह बस गंगा किनारे बसे कंपिल से उसहैत, कादरचौक, भूड़ा भदरौल और कछला होते हुए दिल्ली रवाना होती थी। इससे क्षेत्रीय लोगों को बहुत राहत थी।
--
कोट,
बस सेवा उनके आने से पहले ही बंद कर दी गई थी। बताया गया है कि बस को सवारियां कम मिल रहीं थी, जिससे लगातार घाटे में जा रही थी। ऐसे में इस सेवा को बंद करने का निर्णय किया गया था। अगर सवारियां भरपूर मात्रा में मिलती हैं तो इस सेवा को शुरू करा दिया जाएगा। इस ओर जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा।
-राजेश पाठक, एआरएम
Trending Videos
कंपिल (फर्रुखाबाद) से दिल्ली के लिए चलाई जा रही रोडवेज बस सेवा बंद कर दी गई है। इस कारण उसहैत, कादरचौक और कछला इलाके के यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और वे दिल्ली तक जाने के लिए निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं। परिवहन निगम की ओर से कंपिल से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा चलाई जा रही थी। यह बस गंगा किनारे बसे कंपिल से उसहैत, कादरचौक, भूड़ा भदरौल और कछला होते हुए दिल्ली रवाना होती थी। इससे क्षेत्रीय लोगों को बहुत राहत थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट,
बस सेवा उनके आने से पहले ही बंद कर दी गई थी। बताया गया है कि बस को सवारियां कम मिल रहीं थी, जिससे लगातार घाटे में जा रही थी। ऐसे में इस सेवा को बंद करने का निर्णय किया गया था। अगर सवारियां भरपूर मात्रा में मिलती हैं तो इस सेवा को शुरू करा दिया जाएगा। इस ओर जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा।
-राजेश पाठक, एआरएम