{"_id":"69386ea5f01d10cc5701a5a7","slug":"the-encroachment-removal-drive-was-not-carried-out-in-the-city-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152508-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शहर में नहीं चला अतिक्रमण हटाओ अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शहर में नहीं चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। शहर में मंगलवार को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासनिक व्यस्तता के चलते नहीं चल सका, लेकिन नगर पालिका ने अभियान की तैयारी और जागरूकता को लेकर व्यापक मुनादी कराई। पालिका कर्मियों ने मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों और भीड़भाड़ वाले चौराहों पर पहुंचकर घोषणा कराई कि व्यापारी स्वेच्छा से दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण को हटाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका की ओर से शहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था, लेकिन वह नहीं चलाया गया। पालिका अधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों को कुछ वक्त और दिया गया है। जिससे जो भी अतिक्रमण किया गया है, उसे हटा लें और व्यापारी यह न कह सकें कि उनको समय नहीं मिल सका।
पालिका की ओर से मंगलवार को मुनादी के दौरान कई दुकानदारों को सड़क से कब्जे हटाने के लिए निर्देश भी दिए। अधिकारियों का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई व्यापारी अपनी दुकानें सड़क तक बढ़ाए हुए हैं, जिससे आम जनता और वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्जन-
-मुनादी कर व्यापारियों को पर्याप्त समय दिया गया है, जिससे वे स्वयं अतिक्रमण हटाकर सहयोग कर सकें। अभियान को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा और इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हालत में अतिक्रमण हटाया जाएगा।
-विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ
Trending Videos
नगर पालिका की ओर से शहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था, लेकिन वह नहीं चलाया गया। पालिका अधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों को कुछ वक्त और दिया गया है। जिससे जो भी अतिक्रमण किया गया है, उसे हटा लें और व्यापारी यह न कह सकें कि उनको समय नहीं मिल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका की ओर से मंगलवार को मुनादी के दौरान कई दुकानदारों को सड़क से कब्जे हटाने के लिए निर्देश भी दिए। अधिकारियों का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई व्यापारी अपनी दुकानें सड़क तक बढ़ाए हुए हैं, जिससे आम जनता और वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्जन-
-मुनादी कर व्यापारियों को पर्याप्त समय दिया गया है, जिससे वे स्वयं अतिक्रमण हटाकर सहयोग कर सकें। अभियान को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा और इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हालत में अतिक्रमण हटाया जाएगा।
-विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ