सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   20 new buses will soon be added to the roadways in budaun

Budaun News: परिवहन निगम के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 20 नई बसें, सुरक्षित और आरामदायक होगा सफर

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 10 Dec 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
20 new buses will soon be added to the roadways in budaun
रोडवेज बसें (प्रतीकात्मक) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

बदायूं जिले में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है। पांच सितंबर को निगम बेड़े की 38 खटारा बसों को अनुपयोगी घोषित कर नीलामी के लिए भेज दिया गया था। इनकी जगह अब निगम को 20 नई बसें मिलने जा रही हैं। विभाग के जिम्मेदारों के मुताबिक चार से पांच दिन में बसें मिलने की उम्मीद है।

Trending Videos


अधिकारियों का कहना है कि नई बसें अगले चार से पांच दिनों के भीतर बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इनके आने से यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। वहीं पुरानी बसों के हटने से परिचालन में आ रही दिक्कतें भी काफी हद तक कम हो जाएंगी। नई बसों के शामिल होने के बाद बदायूं समेत आसपास के मार्गों पर रोडवेज सेवाओं को और सुगम बनाने की तैयारी निगम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election: तय अवधि में पंचायत चुनाव के आसार कम, प्रशासक संभालेंगे पंचायतों की कमान

जिले में परिवहन निगम के पास इस वक्त 106 सरकारी और 46 अनुबंधित बसें हैं। हालांकि, सरकारी बसों में कुछ ऐसी भी हैं, जो मानक से ज्यादा चल चुकी हैं और उनका समय भी लगभग पूरा हो गया है लेकिन बसों की कमी के चलते उन्हें रूट से अभी हटाया नहीं गया था। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब शासन से नई बसें मिलेंगीं तो ज्यादा पुरानी बसों को हटा दिया जाएगा। 38 बसें खटारा हो गईं जिनको हटा दिया गया है। नई बसें मिलने से लोगों को अधिक सु़विधा मिल सकेगी।

बगरैन और दबतोरी मार्ग पर नहीं चलतीं रोडवेज बसें
जिले में इस समय बगरैन और दबतोरी मार्ग पर रोडवेज बसें नहीं चल रही हैं। सहसवान से नाधा, इस्लामनगर होते हुए बहजोई के लिए, म्याऊं-लिलवां के लिए और बिसौली-आसफपुर मार्ग पर ग्रामीण सेवा की बसों को संचालित किया गया है। इन रूटों पर और भी बसों को संचालित कराया जाएगा। बदायूं-आंवला रोड पर भी बदायूं डिपो की कोई बस नहीं चल रही है। शायद नई बसें मिलने के बाद इस रूट पर चलाया जा सकता है।

प्रतिदिन 22 से 25 हजार यात्री करते हैं सफर
रोडवेज बसों में प्रतिदिन 22 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं। नवदुर्गा, कनागत और रमजान जैसे महीनों में यात्रियों की संख्या घटकर 17-18 हजार ही रह जाती है। जबकि, त्योहार पर यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाती हैं। सबसे ज्यादा सवारियां दिल्ली की रहती है। फिर बरेली, आगरा और कासगंज के यात्री रहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed