{"_id":"69386db9da2048f16b0dc2e4","slug":"after-a-clash-with-the-eo-sanitation-workers-created-a-ruckus-in-dataganj-badaun-news-c-123-1-bdn1010-152513-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: ईओ से झड़प के बाद दातागंज में सफाई कर्मियों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: ईओ से झड़प के बाद दातागंज में सफाई कर्मियों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
दातागंज नगर पालिका में हंगामा करते सफाई कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
दातागंज। सफाई नायक से ईओ का विवाद हो जाने के कारण नगर पालिका परिषद कार्यालय में हंगामा हुआ। इस बीच सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया। सफाई नायक ने ईओ पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कहा कि ईओ माफी नहीं मांग लेते तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
नगर पालिका परिषद के ईओ विकास आनंद और सफाई नायक जितेंद्र के बीच मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद सफाई नायक के आह्वान पर तमाम सफाई कर्मचारी पालिका कार्यालय में जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। सफाई कर्मियों का कहना था कि ईओ सफाई नायक से अभद्रता को लेकर जबतक माफी नहीं मांग लेते, उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान ईओ के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इधर, ईओ विकास आनंद ने बताया कि उन्होंने सफाई कार्य ठीक से करने के लिए कड़ाई से कहा था न कि सफाई नायक से कोई अभद्रता की, उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Trending Videos
नगर पालिका परिषद के ईओ विकास आनंद और सफाई नायक जितेंद्र के बीच मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद सफाई नायक के आह्वान पर तमाम सफाई कर्मचारी पालिका कार्यालय में जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। सफाई कर्मियों का कहना था कि ईओ सफाई नायक से अभद्रता को लेकर जबतक माफी नहीं मांग लेते, उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान ईओ के खिलाफ नारेबाजी भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, ईओ विकास आनंद ने बताया कि उन्होंने सफाई कार्य ठीक से करने के लिए कड़ाई से कहा था न कि सफाई नायक से कोई अभद्रता की, उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
