{"_id":"69371dc672925b13c2046da4","slug":"court-orders-case-against-five-for-assault-and-murder-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152428-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: मारपीट और जानलेवा हमले में कोर्ट के आदेश पर पांच पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: मारपीट और जानलेवा हमले में कोर्ट के आदेश पर पांच पर केस
विज्ञापन
विज्ञापन
उसावां। मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गांव गौतरा पट्टी के रहने वाले रजनेश ने कोर्ट में वाद दायर किया। अब कोर्ट के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
पीड़ित ने न्यायालय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन में वाद दायर किया था। कोर्ट ने थाना उसावां पुलिस से आख्या प्राप्त कर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। बताया कि गांव के ही गजेंद्र सिंह, मुनेंद्र, सतेंद्र, सुमित व अर्जित से एक अक्तूबर को सुबह पांच बजे गोबर डालने को लेकर से कहा सुनी हो गई थी। उस समय वह जान बचाकर घर आ गया।
कुछ ही देर बाद आरोपी हाथों में लाठी-डंडे व फरसा लेकर जान से मारने की नीयत से घर में घुस आए। घर के अन्दर तोड़फोड़ करते हुए हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और आरोपियों को ललकारा। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हमले में उसके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोट आई। थाने गए, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब कोर्ट के आदेश पर पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ठीये उखाड़ फेंकने के मामले में पांच भाइयों समेत सात पर रिपोर्ट
- कोर्ट के आदेश पर खेत में लगाए गए थे ठीये, की गई थी ठीयाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
सहसवान। न्यायालय के आदेश पर खेत में लगाए गए पक्के ठीये उखाड़कर फेंक दिए गए। इस मामले में पीड़ित की ओर से पांच सगे भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रेलई माधोपुर निवासी बेनीराम पुत्र अंगद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी भूमि गांव के ही रकबे में स्थित है। इसको लेकर उसने एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया था। 18 मार्च को ठीयाबंदी के आदेश हुए और 22 नवंबर को पक्की ठीयाबंदी करा दी गई।
इसी रात आरोपियों ने खेत में लगे ठीये उखाड़कर फेंक दिए। जब बेनीराम इसकी शिकायत करने आरोपियों के पास गए तो वह गालियां देते हुए झगड़े पर उतारू हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।
इस मामले में पीड़ित ने कुंवरपाल, धर्मपाल, धर्मजीत, सोहनलाल, मोरसिंह पुत्रगण पोपी और नेकराम, हिमांचल पुत्रगण मलखान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Trending Videos
पीड़ित ने न्यायालय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन में वाद दायर किया था। कोर्ट ने थाना उसावां पुलिस से आख्या प्राप्त कर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। बताया कि गांव के ही गजेंद्र सिंह, मुनेंद्र, सतेंद्र, सुमित व अर्जित से एक अक्तूबर को सुबह पांच बजे गोबर डालने को लेकर से कहा सुनी हो गई थी। उस समय वह जान बचाकर घर आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ ही देर बाद आरोपी हाथों में लाठी-डंडे व फरसा लेकर जान से मारने की नीयत से घर में घुस आए। घर के अन्दर तोड़फोड़ करते हुए हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और आरोपियों को ललकारा। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हमले में उसके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोट आई। थाने गए, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब कोर्ट के आदेश पर पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ठीये उखाड़ फेंकने के मामले में पांच भाइयों समेत सात पर रिपोर्ट
- कोर्ट के आदेश पर खेत में लगाए गए थे ठीये, की गई थी ठीयाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
सहसवान। न्यायालय के आदेश पर खेत में लगाए गए पक्के ठीये उखाड़कर फेंक दिए गए। इस मामले में पीड़ित की ओर से पांच सगे भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रेलई माधोपुर निवासी बेनीराम पुत्र अंगद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी भूमि गांव के ही रकबे में स्थित है। इसको लेकर उसने एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया था। 18 मार्च को ठीयाबंदी के आदेश हुए और 22 नवंबर को पक्की ठीयाबंदी करा दी गई।
इसी रात आरोपियों ने खेत में लगे ठीये उखाड़कर फेंक दिए। जब बेनीराम इसकी शिकायत करने आरोपियों के पास गए तो वह गालियां देते हुए झगड़े पर उतारू हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।
इस मामले में पीड़ित ने कुंवरपाल, धर्मपाल, धर्मजीत, सोहनलाल, मोरसिंह पुत्रगण पोपी और नेकराम, हिमांचल पुत्रगण मलखान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
