UP News: बदायूं में सपा पर बरसे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 'पीडीए' को बताया परिवार डेवलपमेंट एजेंसी
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बदायूं पहुंचे। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यहां समीक्षा बैठक की।
विस्तार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2047 तक देश में कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में सपा की सत्ता में वापसी संभव नहीं है, क्योंकि जनता अब विकास के साथ खड़ी है और पुराने राजनीतिक फार्मूलों को नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जमीन छोड़कर केवल बयानबाजी की राजनीति में रह गई है और जनता के मुद्दों से उसका कोई जुड़ाव नहीं रह गया है। बुधवार को बदायूं पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के पीडीए को परिवार डेवलपमेंट एजेंसी बताया।
सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इन्हें विपक्ष की जिम्मेदारी निभाने के लिए भेजा है, लेकिन वे आज भी सत्ता की कुर्सी के मोह में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय केवल विरोध की राजनीति में उलझा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए बनाकर बिहार गए थे और कहा था- अवध में आएंगे, मगध में आएंगे। लेकिन मगध में चारों खाने चित होकर लौट आए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का पीडीए कोई जनता का एजेंडा नहीं, बल्कि पूरी तरह से ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसका उद्देश्य केवल एक ही परिवार को आगे बढ़ाना है, न कि प्रदेश के करोड़ों लोगों का विकास।
यह भी पढ़ें- UP News: अखिलेश यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का पलटवार, कहा- सपा नमाजवादी पार्टी है
अखिलेश यादव के साथ वायरल तस्वीर पर दिया ये जबाव
एयरपोर्ट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ हंसते हुए वायरल तस्वीर पर भी उन्होंने कहा कि उस समय अखिलेश कह रहे थे कि आप बेसन के लड्डू कब खिला रहे हो। मैंने उनसे कहा था कि 14 नवंबर को बिहार चुनाव का परिणाम आते ही एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और तब लड्डू खिलाएंगे। लेकिन 14 नवंबर बीतने के बाद भी अखिलेश यादव लड्डू लेने के लिए मिले ही नहीं। एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान की जय बोलेंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
