{"_id":"63b087b853576942c25a860b","slug":"farmers-protest-against-loose-animal-badaun-news-bly5086784137","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: छुट्टा पशु छोड़ने की अफवाह पर किसानों पंचायत कार्यालय घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: छुट्टा पशु छोड़ने की अफवाह पर किसानों पंचायत कार्यालय घेरा
विज्ञापन

उझानी/कछला (बदायूं)। नगर पंचायत कार्यालय में बंद छुट्टा पशुओं को शुक्रवार रात छोड़े जाने की अफवाह पर किसान एक बार फिर सड़क पर उतर आए। उन्होंने कछला नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर जमकर हंगामा किया। काफी देर तक गेट घेरे रहे। ईओ और चौकी इंचार्ज ने किसानों को समझाकर शांत किया।
कछला नगर पंचायत कार्यालय में बंद छुट्टा पशुओं शुक्रवार देर रात तक उझानी समेत आसपास इलाके की गोशालाओं में शिफ्ट करने का काम चल रहा था। देर रात तक 130 पशुओं को गोशाला पहुंचा दिया गया।
शनिवार सुबह क्षेत्र में अफवाह फैल गई कि नगर पंचायत कर्मियों ने छुट्टा पशुओं को गोशाला पहुंचाने के बजाय इलाके में ही छोड़ दिया है। इस पर तमाम किसान इकट्ठा होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और कर्मचारियों पर दर्जनों पशुओं को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कुछ किसानों ने सड़क पर छुट्टा पशुओं के एक बार फिर झुंड घूमने की शिकायत की, लेकिन कोई भी इसकी पुष्टि नहीं कर पाया।
कार्यालय का घेराव और हंगामे होने पर ईओ ने पुलिस को बुला लिया। चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार और ईओ ने किसानों से बात कर उन्हें समझाकर शांत किया। कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। इस दौरान करीब दो घंटे तक हंगामा चला।
पूरे दिन चला कार्यालय परिसर में सफाई का काम
कछला नगर पंचायत कार्यालय परिसर में दो दिन तक छुट्टा पशुओं के बंद रहने की वजह से गोबर समेत गंदगी का अंबार लग गया था। पशुओं को गोशालाओं में शिफ्ट किए जाने के बाद कर्मचारियों ने सफाई का काम शुरू किया। गोबर साफ करने में ही तीन घंटे लग गए। शाम तक चले सफाई के दौरान परिसर की धुलाई भी की गई। इस दौरान छोटे गेट का ताला भी टूटा मिला। नगर पंचायत के कर्मचारी इसके लिए किसानों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
कछला नगर पंचायत कार्यालय में बंद छुट्टा पशुओं शुक्रवार देर रात तक उझानी समेत आसपास इलाके की गोशालाओं में शिफ्ट करने का काम चल रहा था। देर रात तक 130 पशुओं को गोशाला पहुंचा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार सुबह क्षेत्र में अफवाह फैल गई कि नगर पंचायत कर्मियों ने छुट्टा पशुओं को गोशाला पहुंचाने के बजाय इलाके में ही छोड़ दिया है। इस पर तमाम किसान इकट्ठा होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और कर्मचारियों पर दर्जनों पशुओं को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कुछ किसानों ने सड़क पर छुट्टा पशुओं के एक बार फिर झुंड घूमने की शिकायत की, लेकिन कोई भी इसकी पुष्टि नहीं कर पाया।
कार्यालय का घेराव और हंगामे होने पर ईओ ने पुलिस को बुला लिया। चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार और ईओ ने किसानों से बात कर उन्हें समझाकर शांत किया। कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। इस दौरान करीब दो घंटे तक हंगामा चला।
पूरे दिन चला कार्यालय परिसर में सफाई का काम
कछला नगर पंचायत कार्यालय परिसर में दो दिन तक छुट्टा पशुओं के बंद रहने की वजह से गोबर समेत गंदगी का अंबार लग गया था। पशुओं को गोशालाओं में शिफ्ट किए जाने के बाद कर्मचारियों ने सफाई का काम शुरू किया। गोबर साफ करने में ही तीन घंटे लग गए। शाम तक चले सफाई के दौरान परिसर की धुलाई भी की गई। इस दौरान छोटे गेट का ताला भी टूटा मिला। नगर पंचायत के कर्मचारी इसके लिए किसानों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।