{"_id":"69371eb03ca68a929403c04b","slug":"mehwish-got-first-place-in-100-meters-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152415-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 100 मीटर में मेहविश ने पाया पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 100 मीटर में मेहविश ने पाया पहला स्थान
विज्ञापन
विधायक खेल स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ने सम्मानित किया। स्रोत विभाग
विज्ञापन
बदायूं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत बिसौली विधानसभा में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन मिनी स्टेडियम बगरैन में हुआ। सब जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मेहविश, जूनियर में अनुष्का और 800 मीटर में शमा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
बगरैन के मिनी स्टेडियम में आयोजित खेल में सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जितिन ने बाजी मारी, जबकि जूनियर वर्ग में प्रियांशु और सीनियर वर्ग में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका 400 मीटर दौड़ में झिलमिल ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
सीनियर पुरुष 400 मीटर दौड़ में प्रवीण पाल, जूनियर 1500 मीटर दौड़ में अंकित व सीनियर पुरुष 1500 मीटर दौड़ में पंकज मौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। गोला फेंक में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सब जूनियर बालक वर्ग में ताराचंद्र, जूनियर में शिवांग मिश्रा और सीनियर वर्ग में रब्बानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी मुकाबलों में सीनियर पुरुष वर्ग में परसिया की टीम, जूनियर पुरुष वर्ग में वजीरगंज, सब जूनियर महिला वर्ग में सिसैया और जूनियर महिला वर्ग में परवेजनगर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि की ओर से मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति सजग रहने, नियमित अभ्यास करने और प्रतिभा को निखारने की प्रेरणा दी। कहा कि सरकार की तरफ से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जा रही है, इसलिए खेलों को करियर के रूप में अपनाने के अवसर पहले से अधिक बढ़े हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी बिसौली राशि कृष्णा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशाल पाल, मनोज कुमार, हिम्मत सिंह, ग्राम प्रधान बगरैन गुलाम नबी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बगरैन के मिनी स्टेडियम में आयोजित खेल में सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जितिन ने बाजी मारी, जबकि जूनियर वर्ग में प्रियांशु और सीनियर वर्ग में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका 400 मीटर दौड़ में झिलमिल ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर पुरुष 400 मीटर दौड़ में प्रवीण पाल, जूनियर 1500 मीटर दौड़ में अंकित व सीनियर पुरुष 1500 मीटर दौड़ में पंकज मौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। गोला फेंक में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सब जूनियर बालक वर्ग में ताराचंद्र, जूनियर में शिवांग मिश्रा और सीनियर वर्ग में रब्बानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी मुकाबलों में सीनियर पुरुष वर्ग में परसिया की टीम, जूनियर पुरुष वर्ग में वजीरगंज, सब जूनियर महिला वर्ग में सिसैया और जूनियर महिला वर्ग में परवेजनगर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि की ओर से मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति सजग रहने, नियमित अभ्यास करने और प्रतिभा को निखारने की प्रेरणा दी। कहा कि सरकार की तरफ से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जा रही है, इसलिए खेलों को करियर के रूप में अपनाने के अवसर पहले से अधिक बढ़े हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी बिसौली राशि कृष्णा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशाल पाल, मनोज कुमार, हिम्मत सिंह, ग्राम प्रधान बगरैन गुलाम नबी आदि मौजूद रहे।
