{"_id":"69386d75f885153a7f0e2604","slug":"sunlight-brought-relief-during-the-day-but-cold-winds-made-life-miserable-in-the-evening-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152491-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: दिन में धूप राहत बनी, शाम होते ही सर्द हवाएं कर रहीं बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: दिन में धूप राहत बनी, शाम होते ही सर्द हवाएं कर रहीं बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह और शाम की ठिठुरन के बीच मंगलवार का दिन धूप की राहत लेकर आया। सुबह हल्की सर्दी के बीच बाजारों में सामान्य गतिविधियां शुरू हुईं। लोग गर्म कपड़ों में घरों से निकले, लेकिन नौ बजे के बाद जैसे ही धूप खिलकर निकली, माहौल में गर्माहट घुलने लगी। दुकानदारों ने बाहर बैठकर आराम से कामकाज निपटाया और राहगीरों ने भी धूप का पूरा फायदा उठाया। दोपहर तक धूप तेज बनी रही, जिससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली।
शहर में दोपहर बाद मौसम ने दोबारा करवट ले ली। जैसे ही सूर्य ढलने लगा, दिन में चल रहीं हल्की सर्द हवाएं अचानक तेज हो गईं और ठंडक हवा में घुलने लगी। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंच गया। जिससे लोगों को ठंड का तेजी से एहसास होने लगा। बाजारों में जहां दोपहर तक भीड़ बनी रही, वहीं शाम होते-होते दुकानों के बाहर लोगों की संख्या कम होने लगी।
कई लोग घरों को लौटने लगे ताकि बढ़ती ठंड से बचा जा सके। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते फिलहाल तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों में सुबह और शाम और ज्यादा ठंडी हो सकती है। वहीं पिछले साल की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे में पिछले साल की अपेक्षा अभी ठंड से कुछ राहत नजर आ रही है।
Trending Videos
शहर में दोपहर बाद मौसम ने दोबारा करवट ले ली। जैसे ही सूर्य ढलने लगा, दिन में चल रहीं हल्की सर्द हवाएं अचानक तेज हो गईं और ठंडक हवा में घुलने लगी। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंच गया। जिससे लोगों को ठंड का तेजी से एहसास होने लगा। बाजारों में जहां दोपहर तक भीड़ बनी रही, वहीं शाम होते-होते दुकानों के बाहर लोगों की संख्या कम होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई लोग घरों को लौटने लगे ताकि बढ़ती ठंड से बचा जा सके। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते फिलहाल तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों में सुबह और शाम और ज्यादा ठंडी हो सकती है। वहीं पिछले साल की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे में पिछले साल की अपेक्षा अभी ठंड से कुछ राहत नजर आ रही है।
