{"_id":"6939c574e83cdf960e0d2b88","slug":"the-regional-higher-education-officer-inspected-the-government-college-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152579-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी ने किया राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी ने किया राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण
विज्ञापन
राजकीय डिग्री काॅलेज में जांच करते क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में संचालित शिक्षण, शोध, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय तथा परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने सबसे पहले उन्होंने भौतिक विज्ञान विभाग की शोध प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। जहां डॉ. संजीव राठौर ने महाविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न एमओयू का संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने आईआईटी कानपुर सहित कई राष्ट्रीय संस्थानों के साथ शैक्षणिक व शोध सहयोग की पहल की है।
डॉ. संजीव ने बताया कराया कि आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर भौतिक विज्ञान का वर्चुअल लैब पाठ्यक्रम प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है, जिसका लाभ देशभर के छात्रों को मिल रहा है। इसके बाद डॉ. सुधीर कुमार ने इग्नू की दिसंबर 2025 परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव राठौर ने उन्हें अध्ययन केंद्र की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में इग्नू के 33 पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिन्हें बढ़ाकर 43 किए जाने की प्रक्रिया प्रचलित है। उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं, परीक्षार्थियों की संख्या, सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासन की ओर से वित्त पोषित लाइब्रेरी ऑटोमेशन परियोजना का अवलोकन किया और पुस्तकालय के डिजिटलीकरण की प्रगति पर संतोष जताया। इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग में संचालित जिम का निरीक्षण किया। वहां पर भी संतोष जताया। महाविद्यालय में चल रही रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का भी उच्च शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्र की अनुशासन, पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा।
उन्होंने यूजीसी मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय व दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के साथ मिलकर कराए गए टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सतीश सिंह यादव, डॉ. रविंद्र सिंह यादव, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. बबिता यादव, शशि प्रभा, संजीव कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. जुनैद, डॉ. राशेदा खातून आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने सबसे पहले उन्होंने भौतिक विज्ञान विभाग की शोध प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। जहां डॉ. संजीव राठौर ने महाविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न एमओयू का संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने आईआईटी कानपुर सहित कई राष्ट्रीय संस्थानों के साथ शैक्षणिक व शोध सहयोग की पहल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. संजीव ने बताया कराया कि आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर भौतिक विज्ञान का वर्चुअल लैब पाठ्यक्रम प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है, जिसका लाभ देशभर के छात्रों को मिल रहा है। इसके बाद डॉ. सुधीर कुमार ने इग्नू की दिसंबर 2025 परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ. संजीव राठौर ने उन्हें अध्ययन केंद्र की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में इग्नू के 33 पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिन्हें बढ़ाकर 43 किए जाने की प्रक्रिया प्रचलित है। उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं, परीक्षार्थियों की संख्या, सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासन की ओर से वित्त पोषित लाइब्रेरी ऑटोमेशन परियोजना का अवलोकन किया और पुस्तकालय के डिजिटलीकरण की प्रगति पर संतोष जताया। इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग में संचालित जिम का निरीक्षण किया। वहां पर भी संतोष जताया। महाविद्यालय में चल रही रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का भी उच्च शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्र की अनुशासन, पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा।
उन्होंने यूजीसी मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय व दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के साथ मिलकर कराए गए टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सतीश सिंह यादव, डॉ. रविंद्र सिंह यादव, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. बबिता यादव, शशि प्रभा, संजीव कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. जुनैद, डॉ. राशेदा खातून आदि मौजूद रहीं।

राजकीय डिग्री काॅलेज में जांच करते क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार। संवाद
