{"_id":"6926a0163a672ecfa9096f9a","slug":"a-three-year-old-girl-died-after-her-bed-caught-fire-due-to-a-short-circuit-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुलंदशहर: शॉर्ट सर्किट से बिस्तर में लगी आग, तीन साल की बच्ची झुलसी, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुलंदशहर: शॉर्ट सर्किट से बिस्तर में लगी आग, तीन साल की बच्ची झुलसी, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:07 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बुलंदशहर के सदर तहसील क्षेत्र के गांव अड़ौली में मंगलवार सुबह एक घर में शॉर्ट सर्किट होने से बिस्तर में आग लग गई। बिस्तर में आग लगने से तीन वर्ष की मासूम झुलस गई। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाते समय बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
Trending Videos
सदर तहसील क्षेत्र के गांव अड़ौली निवासी सोनू कुमार पानीपत में नौकरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। गांव में घर पर उसकी तीन वर्ष की बेटी शिवानी पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित थी। मंगलवार सुबह सोनू की पत्नी घर में कपड़े धो रही थी कि तभी कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। घर के अंदर से धुआं उठने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया। सोनू की पत्नी और ग्रामीण घर के अंदर पहुंचे। सोनू की पत्नी ने शिवानी के कमरे में होने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डाल आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझने पर बच्ची बिस्तर में जली अवस्था में मिली। झुलसी बच्ची को रामकिशोर व एक अन्य युवक बाइक से जिला चिकित्सालय पहुंचे। जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में बच्ची की हालत गंभीर देख दिल्ली रेफर कर दिया। परिजन उसे दिल्ली ले जा रहे थे लेकिन शिवानी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ग्रामीण रामकिशोर ने बताया कि सोनू के घर में बिस्तर के पास बिजली का बोर्ड लगा था। उसमें स्पार्किंग होने के कारण आग लगी। जिस समय यह हादसा हुआ सोनू पानीपत की एक कंपनी में मजदूरी कर रहा था।