{"_id":"6925e4cfed901362d10ea3be","slug":"three-roadways-buses-will-be-operated-on-the-khurja-to-pahasu-route-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-110458-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: खुर्जा से पहासू रूट पर चलाई जाएंगी तीन रोडवेज बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: खुर्जा से पहासू रूट पर चलाई जाएंगी तीन रोडवेज बसें
विज्ञापन
विज्ञापन
खुर्जा। नगर से पहासू जाने वाले रूट पर तीन और नई रोडवेज बसों का संचालन होगा। इसके लिए परिवहन निगम की ओर से योजना तैयार की गई है। अभी केवल एक बस का आना-जाना रहता है।
खुर्जा रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहासू रूट पर अभी केवल सुबह सात बजे एक बस रवाना होती है। इस रूट पर दैनिक यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है। इसी कारण दिन भर डग्गामार बस व निजी वाहनों से यात्री सफर करते हैं। इस रूट पर सर्वे कराया गया, जिसमें बसों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है। सुबह के वक्त एक-एक घंटा के समय अंतराल में बसों का संचालन होगा।
बस खुर्जा रोडवेज डिपो से चलकर पहास अड्डा से एनएच-34 होते हुए अगौरा, शहबाजपुर दौलत, साबितगढ़ गांव होते हुए पहासू पहुंचेगी और इसी रूट पर वापस होगी। एआरएम ने बताया कि इस योजना पर उच्चाधिकारियों को सर्वे की रिपोर्ट भेज दी गई है। अनुमति मिलने पर जल्द बस का संचालन शुरू होगा। इससे स्कूल, कॉलेज के बच्चे या अस्पताल आने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
Trending Videos
खुर्जा रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहासू रूट पर अभी केवल सुबह सात बजे एक बस रवाना होती है। इस रूट पर दैनिक यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है। इसी कारण दिन भर डग्गामार बस व निजी वाहनों से यात्री सफर करते हैं। इस रूट पर सर्वे कराया गया, जिसमें बसों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है। सुबह के वक्त एक-एक घंटा के समय अंतराल में बसों का संचालन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस खुर्जा रोडवेज डिपो से चलकर पहास अड्डा से एनएच-34 होते हुए अगौरा, शहबाजपुर दौलत, साबितगढ़ गांव होते हुए पहासू पहुंचेगी और इसी रूट पर वापस होगी। एआरएम ने बताया कि इस योजना पर उच्चाधिकारियों को सर्वे की रिपोर्ट भेज दी गई है। अनुमति मिलने पर जल्द बस का संचालन शुरू होगा। इससे स्कूल, कॉलेज के बच्चे या अस्पताल आने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा।