{"_id":"6978f18623ebd8f3650a806a","slug":"accused-of-murdering-pottery-businessman-arrested-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111271-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: पॉटरी कारोबारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: पॉटरी कारोबारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
खुर्जा। कारोबार में विवाद के चलते रविवार 25 जनवरी को पॉटरी कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। हत्या उसके छोटे भाई ने दो गोलियां मारकर की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई और दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल व एक तमंचा बरामद किया गया है।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि 25 जनवरी की दोपहर को मुरारी नगर स्थित पॉटरी फैक्टरी में कारोबारी आस मोहम्मद (38) को गोली मारी गई थी, जिसमें आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मजूदरों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल आस मोहम्मद को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया था।
मामले में आस मोहम्मद की पत्नी अंजुम ने तहरीर देकर भाई जान मोहम्मद और उसके दो साथी मुन्ना व साकिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को स्वाट टीम देहात और खुर्जा नगर पुलिस ने सैमड़ा नहर के पास से जान मोहम्मद और मुन्ना उर्फ अरमान को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल और एक तमंचा व हत्या की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि मंगलवार को खुर्जा नगर पुलिस ने आरोपी साकिर उर्फ साहिर को मुंडाखेड़ा रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी जान मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि उसका व उसके बड़े भाई आस मोहम्मद (मृतक) का अलग- अलग कारोबार था, लेकिन आस मोहम्मद की ओर से अलग नई फैक्टरी चालू की जा रही थी, जिससे जान मोहम्मद के यहां काम करने वाले कुछ मजदूर उसके बड़े भाई आस मोहम्मद की फैक्टरी में जाने लगे। ग्राहक भी टूटने लगे थे।
सीओ ने बताया कि पैतृक संपत्ति को लेकर भी पहले से दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। इसी के चलते जान मोहम्मद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई की हत्या की योजना बनाई थी। जानकारी मिली थी कि रविवार को आस मोहम्मद फैक्टरी गए हैं और मजदूरों की संख्या कम है। उसी दौरान जान मोहम्मद योजनात्मक फैक्टरी गया और बड़े भाई को गोली मारकर वहां से भाग गया।
Trending Videos
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि 25 जनवरी की दोपहर को मुरारी नगर स्थित पॉटरी फैक्टरी में कारोबारी आस मोहम्मद (38) को गोली मारी गई थी, जिसमें आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मजूदरों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल आस मोहम्मद को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में आस मोहम्मद की पत्नी अंजुम ने तहरीर देकर भाई जान मोहम्मद और उसके दो साथी मुन्ना व साकिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को स्वाट टीम देहात और खुर्जा नगर पुलिस ने सैमड़ा नहर के पास से जान मोहम्मद और मुन्ना उर्फ अरमान को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल और एक तमंचा व हत्या की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि मंगलवार को खुर्जा नगर पुलिस ने आरोपी साकिर उर्फ साहिर को मुंडाखेड़ा रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी जान मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि उसका व उसके बड़े भाई आस मोहम्मद (मृतक) का अलग- अलग कारोबार था, लेकिन आस मोहम्मद की ओर से अलग नई फैक्टरी चालू की जा रही थी, जिससे जान मोहम्मद के यहां काम करने वाले कुछ मजदूर उसके बड़े भाई आस मोहम्मद की फैक्टरी में जाने लगे। ग्राहक भी टूटने लगे थे।
सीओ ने बताया कि पैतृक संपत्ति को लेकर भी पहले से दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। इसी के चलते जान मोहम्मद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई की हत्या की योजना बनाई थी। जानकारी मिली थी कि रविवार को आस मोहम्मद फैक्टरी गए हैं और मजदूरों की संख्या कम है। उसी दौरान जान मोहम्मद योजनात्मक फैक्टरी गया और बड़े भाई को गोली मारकर वहां से भाग गया।
