{"_id":"697648ca1f27138c7d05e057","slug":"laborer-dies-after-being-hit-by-high-tension-line-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-147622-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
डिबाई। थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित गांव रामनगर में रविवार सुबह एक मकान की छत पर लिंटर डालने की तैयारी कर रहा 25 वर्षीय मजदूर पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट से मजदूर बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामनगर निवासी रामफल सिंह के मकान के प्रथम तल पर रविवार को लिंटर डालने का काम होना था। इसके लिए नयावास निवासी सोनू (25), करीब 12 अन्य मजदूर और राजमिस्त्री सुबह से ही काम में जुटे थे। मकान के बेहद करीब से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। काम के दौरान सोनू का शरीर अचानक तार से स्पर्श हो गया। तेज धमाके के साथ वह झुलस कर गिर पड़े।
हादसे के बाद साथी मजदूर और परिजन सोनू को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दौड़े। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोनू के पिता भूपेंद्र सिंह भी पेशे से बेलदार हैं। सोनू की मौत से मां रामवती और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। विद्युत विभाग के एक्सईएन राहुल रतन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विभागीय टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
रामनगर निवासी रामफल सिंह के मकान के प्रथम तल पर रविवार को लिंटर डालने का काम होना था। इसके लिए नयावास निवासी सोनू (25), करीब 12 अन्य मजदूर और राजमिस्त्री सुबह से ही काम में जुटे थे। मकान के बेहद करीब से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। काम के दौरान सोनू का शरीर अचानक तार से स्पर्श हो गया। तेज धमाके के साथ वह झुलस कर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद साथी मजदूर और परिजन सोनू को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दौड़े। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोनू के पिता भूपेंद्र सिंह भी पेशे से बेलदार हैं। सोनू की मौत से मां रामवती और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। विद्युत विभाग के एक्सईएन राहुल रतन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विभागीय टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
