{"_id":"697648ea9b9059ee4b092b56","slug":"road-worth-rs-10-crore-started-falling-apart-within-a-month-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-147609-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: एक माह में ही टूटने लगी 10 करोड़ की सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: एक माह में ही टूटने लगी 10 करोड़ की सड़क
विज्ञापन
उखड़ा पड़ा स्याना स्टेट हाइवे। संवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर। बुलंदशहर-स्याना स्टेट हाईवे पर करीब 10 करोड़ की लागत से चौड़ी की गई सड़क निर्माण के एक महीने बाद ही कई स्थानों पर उखड़ गई है। जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। हालांकि लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। फरवरी के अंत में या मार्च में सड़क पर एक परत और डाली जाएगी।
लोक निर्माण विभाग ने दिसंबर में बुलंदशहर-स्याना स्टेट हाईवे पर स्याना बस अड्डे से गांव कुदैना तक करीब चार किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान सड़क की मौजूदा चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करवाई थी। सड़क रामा डेरी के पास, इमलिया में तीन स्थानों पर, सेंट मोमिना स्कूल के पास, कुरावली पेट्रोल पंप के सामने समेत करीब 13, 14 स्थान पर उखड़ गई है, जिससे सड़क में गहरे खड्डे हो गए हैं।
कई स्थानों पर नीचे से पुरानी सड़क नजर आ रही है। बुलंदशहर-स्याना स्टेट हाईवे व्यस्तम मार्ग है। मार्ग से प्रतिदिन करीब दस हजार वाहन, 60 हजार लोग प्रतिदिन होकर गुजरते हैं। सड़क उखड़ने से मार्ग में जगह- जगह गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों के साथ हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। वही गड्ढों के कारण वाहनों की गति धीमी होने के कारण भी मार्ग पर जाम लग जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनना चाहिए था, वह कुछ ही दिनों में बिखर गई। भारी वाहनों के गुजरते ही सड़क से गिट्टियां निकल रही हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने का खतरा बना रहता है। रात के समय गड्ढे दिखाई न देने के कारण दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। समय रहते यदि सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। इतने कम समय में सड़क का उखड़ना न केवल निर्माण एजेंसी बल्कि निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। यदि नियमों के अनुसार निर्माण हुआ होता तो सड़क इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होती।
सर्दी के कारण निर्माण सामग्री के ठीक से सेट नहीं होने के कारण सड़क उखड़ी है। जिन स्थानों पर सड़क उखड़ गई है, उनकी पहचान कर ली गई है। उनकी मरम्मत कराई जा रही है। अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। फरवरी के अंत या मार्च के शुरू में सड़क पर अंतिम लेयर डाली जाएगी। - राहुल शर्मा, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग ने दिसंबर में बुलंदशहर-स्याना स्टेट हाईवे पर स्याना बस अड्डे से गांव कुदैना तक करीब चार किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान सड़क की मौजूदा चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करवाई थी। सड़क रामा डेरी के पास, इमलिया में तीन स्थानों पर, सेंट मोमिना स्कूल के पास, कुरावली पेट्रोल पंप के सामने समेत करीब 13, 14 स्थान पर उखड़ गई है, जिससे सड़क में गहरे खड्डे हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई स्थानों पर नीचे से पुरानी सड़क नजर आ रही है। बुलंदशहर-स्याना स्टेट हाईवे व्यस्तम मार्ग है। मार्ग से प्रतिदिन करीब दस हजार वाहन, 60 हजार लोग प्रतिदिन होकर गुजरते हैं। सड़क उखड़ने से मार्ग में जगह- जगह गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों के साथ हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। वही गड्ढों के कारण वाहनों की गति धीमी होने के कारण भी मार्ग पर जाम लग जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस सड़क को मजबूत और टिकाऊ बनना चाहिए था, वह कुछ ही दिनों में बिखर गई। भारी वाहनों के गुजरते ही सड़क से गिट्टियां निकल रही हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने का खतरा बना रहता है। रात के समय गड्ढे दिखाई न देने के कारण दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। समय रहते यदि सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। इतने कम समय में सड़क का उखड़ना न केवल निर्माण एजेंसी बल्कि निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। यदि नियमों के अनुसार निर्माण हुआ होता तो सड़क इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होती।
सर्दी के कारण निर्माण सामग्री के ठीक से सेट नहीं होने के कारण सड़क उखड़ी है। जिन स्थानों पर सड़क उखड़ गई है, उनकी पहचान कर ली गई है। उनकी मरम्मत कराई जा रही है। अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। फरवरी के अंत या मार्च के शुरू में सड़क पर अंतिम लेयर डाली जाएगी। - राहुल शर्मा, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग
