{"_id":"69485088bfd70db1a90189a8","slug":"minors-committing-crimes-at-school-age-chandauli-news-c-189-1-svns1010-141157-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: स्कूल जाने की उम्र में नाबालिग कर रहे अपराध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: स्कूल जाने की उम्र में नाबालिग कर रहे अपराध
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरेंद्र पांडेय पीडीडीयू नगर। जिले में हाल के दिनों में नाबालिगों द्वारा अपराध की बढ़ती घटनाएं समाज और प्रशासन दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पढ़ाई-लिखाई और खेलकूद की उम्र में किशोर अब चोरी, लूट, वाहन चोरी, अपहरण और यहां तक कि हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
पैसों के लालच और गलत संगत के चलते अपराध की दुनिया में कदम रख रहे इन नाबालिगों को पुलिस पकड़कर बाल सुधार गृह भेज रही है, लेकिन सुधार की जगह कई मामलों में वहां से निकलकर वे और अधिक अपराधी मानसिकता के साथ लौट रहे हैं। नतीजतन कम उम्र में ही अपराधी सोच गहराती जा रही है।
बाल सुधार गृह भी नहीं कर पा रहे सुधार: कानून के तहत पकड़े गए नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जाता है, ताकि वे सही मार्ग पर लौट सकें।
लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि कई नाबालिग वहां एक-दूसरे के संपर्क में आकर अपराध के नए तरीके सीख रहे हैं। इससे समाज में यह सवाल उठने लगा है कि क्या मौजूदा सुधार व्यवस्था अपने उद्देश्य में सफल हो पा रही है? संवाद
Trending Videos
पैसों के लालच और गलत संगत के चलते अपराध की दुनिया में कदम रख रहे इन नाबालिगों को पुलिस पकड़कर बाल सुधार गृह भेज रही है, लेकिन सुधार की जगह कई मामलों में वहां से निकलकर वे और अधिक अपराधी मानसिकता के साथ लौट रहे हैं। नतीजतन कम उम्र में ही अपराधी सोच गहराती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल सुधार गृह भी नहीं कर पा रहे सुधार: कानून के तहत पकड़े गए नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जाता है, ताकि वे सही मार्ग पर लौट सकें।
लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि कई नाबालिग वहां एक-दूसरे के संपर्क में आकर अपराध के नए तरीके सीख रहे हैं। इससे समाज में यह सवाल उठने लगा है कि क्या मौजूदा सुधार व्यवस्था अपने उद्देश्य में सफल हो पा रही है? संवाद
