{"_id":"6948510fd27907fa200f09d3","slug":"rush-in-trains-to-rameswaram-and-kanyakumari-chandauli-news-c-189-1-svns1012-141134-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: रामेश्वरम और कन्याकुमारी के लिए ट्रेनों में मारामारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: रामेश्वरम और कन्याकुमारी के लिए ट्रेनों में मारामारी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी पीडीडीयू नगर। नए वर्ष का स्वागत समुद्री तटों अथवा प्रसिद्ध मंदिरों पर लोग करना चाहते हैं लेकिन ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी की स्थिति है। मुंबई, रामेश्वरम, पूरी, कन्या कुमारी, गुवाहाटी सहित अन्य स्थानों को जाने वाली ट्रेनों में सीट रिग्रेट बता रहा है। इससे लोगों में मायूसी है।
रेलवे की ओर से ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए दो माह पूर्व का समय दिया जा रहा है। यही नहीं सीट फुल होने के बाद 25 प्रतिशत से अधिक टिकट नहीं दिया जा रहा है। यही कारण है कि रिजर्वेशन खुलते ही सीट फुल हो जा रही है। यातायात के साधन बढ़ने और नौकरी पेशा लोगों के लिए छूट्टी मिलना मुश्किल होता है।
यही कारण है कि लोग अंतिम समय में घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन ऐसे में ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है। अब यदि गुवाहाटी की स्थिति देखे तो 30 दिसंबर को पीडीडीयू जंक्शन से जाने वाली बारमेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट दिखा रहा है। यही हाल डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल की भी है।
गुवाहाटी के लिए 3 फरवरी को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी में एक सीट उपलब्ध है। अन्य ट्रेनों में 11 फरवरी के बाद सीट मिल रही है।
मुंबई जाने वाली ट्रेनों की भी यही हाल है। 30 दिसंबर को पीडीडीयू जंक्शन से लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस में स्लीपर सीट रिग्रेट है जबकि इकॉनाॅमी में 11, थर्ड एसी में 12 नंबर वेटिंग है। वहीं मुंबई मेल में स्लीपर, इकोनॉमी और सेकेंड एसी में सीट उपलब्ध नहीं है, थर्ड एसी में 17 वेटिंग है। पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सभी सीट रिग्र्रेट हैं। वाराणसी से भी महानगरी, बनारस लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट, गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कामायनी आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।
रामेश्वरम, कन्या कुमारी जाने के लिए पहले चेन्नई जाना होगा। यहां के लिए भी दानापुर एसएमवीटी बेंगलूरू स्पेशल, पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस और वाराणसी से गंगा कावेरी में वेटिंग 50 के उपर है। वहीं संघमित्रा एक्सप्रेस, बागमति एक्सप्रेस में सीट रिग्रेट है।
द्वारका जाने के लिए पीडीडीयू जंक्शन से गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस है लेकिन इसके स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट है। इस संंबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।
Trending Videos
रेलवे की ओर से ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए दो माह पूर्व का समय दिया जा रहा है। यही नहीं सीट फुल होने के बाद 25 प्रतिशत से अधिक टिकट नहीं दिया जा रहा है। यही कारण है कि रिजर्वेशन खुलते ही सीट फुल हो जा रही है। यातायात के साधन बढ़ने और नौकरी पेशा लोगों के लिए छूट्टी मिलना मुश्किल होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही कारण है कि लोग अंतिम समय में घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन ऐसे में ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है। अब यदि गुवाहाटी की स्थिति देखे तो 30 दिसंबर को पीडीडीयू जंक्शन से जाने वाली बारमेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट दिखा रहा है। यही हाल डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल की भी है।
गुवाहाटी के लिए 3 फरवरी को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी में एक सीट उपलब्ध है। अन्य ट्रेनों में 11 फरवरी के बाद सीट मिल रही है।
मुंबई जाने वाली ट्रेनों की भी यही हाल है। 30 दिसंबर को पीडीडीयू जंक्शन से लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस में स्लीपर सीट रिग्रेट है जबकि इकॉनाॅमी में 11, थर्ड एसी में 12 नंबर वेटिंग है। वहीं मुंबई मेल में स्लीपर, इकोनॉमी और सेकेंड एसी में सीट उपलब्ध नहीं है, थर्ड एसी में 17 वेटिंग है। पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सभी सीट रिग्र्रेट हैं। वाराणसी से भी महानगरी, बनारस लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट, गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कामायनी आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।
रामेश्वरम, कन्या कुमारी जाने के लिए पहले चेन्नई जाना होगा। यहां के लिए भी दानापुर एसएमवीटी बेंगलूरू स्पेशल, पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस और वाराणसी से गंगा कावेरी में वेटिंग 50 के उपर है। वहीं संघमित्रा एक्सप्रेस, बागमति एक्सप्रेस में सीट रिग्रेट है।
द्वारका जाने के लिए पीडीडीयू जंक्शन से गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस है लेकिन इसके स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट है। इस संंबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।
