{"_id":"697bc3fdfc60727144041949","slug":"monkeys-demolished-the-balcony-of-the-house-four-members-of-the-family-were-injured-chandauli-news-c-189-1-svns1010-143204-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: बंदरों ने गिराया घर का बारजा परिवार के चार लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: बंदरों ने गिराया घर का बारजा परिवार के चार लोग घायल
विज्ञापन
बारजा गिरने से घायल महिला। स्रोत:-जागरूक पाठक
विज्ञापन
नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह महेवा गांव में बृहस्पतिवार को सुबह बंदरों के उत्पात से बड़ा हादसा हो गया। बंदरों के झुंड ने एक घर का बारजा गिरा दिया, जिससे नीचे बैठकर खाना खा रहे परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई गई है।
बिलारीडीह महेवा गांव निवासी सचनु बिंद के घर की छत पर बृहस्पतिवार की सुबह बंदरों का झुंड पहुंच गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बंदरों ने मकान के बारजा को पकड़कर हिलाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में बारजा टूटकर गिर गया। इस दौराने नीचे परिवार के सदस्य बैठकर खाना खा रहे थे।
बारजा के मलबे की चपेट में आकर सचनु बिंद का बेटा दरोगा (20), बेटियां सोनी (30), चांदी (18) और राधिका (6) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डीएन यादव ने सूचना अलीनगर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि राधिका और चांदी की हालत गंभीर है।
वहीं, हादसे की सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम ने भी मौका मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना था कि बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल है। बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Trending Videos
बिलारीडीह महेवा गांव निवासी सचनु बिंद के घर की छत पर बृहस्पतिवार की सुबह बंदरों का झुंड पहुंच गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बंदरों ने मकान के बारजा को पकड़कर हिलाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में बारजा टूटकर गिर गया। इस दौराने नीचे परिवार के सदस्य बैठकर खाना खा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारजा के मलबे की चपेट में आकर सचनु बिंद का बेटा दरोगा (20), बेटियां सोनी (30), चांदी (18) और राधिका (6) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डीएन यादव ने सूचना अलीनगर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि राधिका और चांदी की हालत गंभीर है।
वहीं, हादसे की सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम ने भी मौका मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना था कि बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल है। बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
