{"_id":"696f607518de8c5d4a07f0dc","slug":"reliance-company-electrician-dead-body-found-in-well-in-chandauli-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुझ गया इकलौता चिराग: तीन दिन से लापता इलेक्ट्रीशियन का कुएं में मिला शव, एक साल पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुझ गया इकलौता चिराग: तीन दिन से लापता इलेक्ट्रीशियन का कुएं में मिला शव, एक साल पहले हुई थी शादी
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Chandauli News: चंदौली जिले में शनिवार की रात से लापता इलेक्ट्रीशियन का शव कुएं में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुएं में मिला शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले के नौगढ़-थाना क्षेत्र के बाघी गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक पुराने कुएं में शव उतराया देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
मृतक की पहचान अतुल तिवारी (निवासी भद्री कला, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़) के रूप में हुई। वह नौगढ़ के चक्चोइंया स्थित रिलायंस कंपनी में इलेक्ट्रीशियन पद पर कार्यरत था। नौगढ़ में डॉ. सीडी सिंह के मकान पर किराए पर रहता था। शनिवार की रात से अतुल लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कंपनी से जुड़े ठेकेदार ने थाने में दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार की सुबह मकान के पास स्थित पुराने कुएं में शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना मौके पर सीओ नामेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकाला।
उधर, जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता लवकुश तिवारी दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। अतुल की शादी मात्र एक वर्ष पहले ही हुई थी। वह घर का इकलौता बेटा था। अतुल की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।
सीओ नामेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
नौगढ़ क्षेत्र में इस घटना से शोक और दहशत का माहौल है।
