{"_id":"693c6a28fd161e2601001828","slug":"341-couples-will-tie-the-knot-preparations-are-being-finalized-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124329-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: 341 जोड़े बंधेंगे शादी के पवित्र बंधन में, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: 341 जोड़े बंधेंगे शादी के पवित्र बंधन में, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। सामूहिक विवाह समारोह में 341 जोड़ों का विवाह 15 दिसंबर को होगा। वहीं 165 आवेदन जांच में निरस्त कर दिए गए हैं। यह अपात्र थे। इस बार नवदंपति को 60 हजार रुपये, 25 हजार रुपये का सामान दिया जाएगा। दहेज के सामान की आपूर्ति देने के लिए कार्यदाई संस्था का भी चयन कर लिया गया है।
रामायण मेला परिसर में 15 दिसंबर सोमवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल 506 आवेदन लोगों ने किए थे। इसमें 165 आवेदन जांच में अपात्र पाए गए। जिनको निरस्त कर दिया गया। अब 341 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधने की तैयारी में जुटे हुए हैं। रविवार को ही वर-वधू को दी जाने वाली सामग्री कार्यक्रम स्थल पहुंचा दी जाएगी। इस बार वर-वधू के अंगूठा भी लगवाया जाएगा।
उसके बाद ही उनको मंडप में प्रवेश दिया जाएगा और सामग्री दी जाएगी। यह नियम शासन के निर्देश पर लागू किया गया है। इससे फर्जीवाड़ा पर लगाम लगेगी। एक जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, इसमें 60 हजार रुपये उनके खाते में, 25 हजार रुपये की सामग्री व 15 हजार रुपये खाने-पीने और व्यवस्था पर खर्च होंगे। कार्यदाई संस्था ही सामग्री व खानपान की व्यवस्था करेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि 341 जोड़ों के विवाह की तैयारियां की जा रही हैं। किसी भी अपात्र को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। शादी के बाद भी पता चलने पर रिकवरी कराई जाएगी। बिना अंगूठा लगाए दुल्हा-दुल्हन का मंडप में प्रवेश नहीं होगा।
Trending Videos
रामायण मेला परिसर में 15 दिसंबर सोमवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल 506 आवेदन लोगों ने किए थे। इसमें 165 आवेदन जांच में अपात्र पाए गए। जिनको निरस्त कर दिया गया। अब 341 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधने की तैयारी में जुटे हुए हैं। रविवार को ही वर-वधू को दी जाने वाली सामग्री कार्यक्रम स्थल पहुंचा दी जाएगी। इस बार वर-वधू के अंगूठा भी लगवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद ही उनको मंडप में प्रवेश दिया जाएगा और सामग्री दी जाएगी। यह नियम शासन के निर्देश पर लागू किया गया है। इससे फर्जीवाड़ा पर लगाम लगेगी। एक जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, इसमें 60 हजार रुपये उनके खाते में, 25 हजार रुपये की सामग्री व 15 हजार रुपये खाने-पीने और व्यवस्था पर खर्च होंगे। कार्यदाई संस्था ही सामग्री व खानपान की व्यवस्था करेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि 341 जोड़ों के विवाह की तैयारियां की जा रही हैं। किसी भी अपात्र को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। शादी के बाद भी पता चलने पर रिकवरी कराई जाएगी। बिना अंगूठा लगाए दुल्हा-दुल्हन का मंडप में प्रवेश नहीं होगा।
