{"_id":"693dc3d0c5223653cd074050","slug":"as-the-cold-increases-demand-for-woolen-clothes-for-small-children-increases-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124361-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ठंड बढ़ते ही छोटे बच्चों के ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ठंड बढ़ते ही छोटे बच्चों के ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
v28 सीकेटीपी-12- परिचय- शहर में सजा ऊनी कपड़ों का बाजार । संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट।ठंड बढ़ते ही छोटे बच्चों के ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। ग्राहक अपने बच्चों के साथ ऊनी कपडे़ लेने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं। इससे दुकानें गुलजार नजर आ रहीं हैं। जिले में शहर सहित राजापुर, मानिकपुर, मऊ, पहाड़ी व बरगढ़ में गर्म कपडे़ की दुकान खुली हुई है।
इन दिनों शहर में बाहरी दुकानदार भी आए हैं जो फुटपॉथ पर माल रखकर बेच रहे हैं। जैसे -जैसे ठंड बढ़ रही है। ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है। शहर के नई बाजार के दुकानदार सुशील कक्का ने बताया कि इस समय छोटे बच्चों के गर्म कपडे़ अधिक बिक रहे हैं। दुकानदार किशन गुप्ता ने बताया कि नए- नए डिजाइन के स्वेटर ग्राहक अधिक पसंद करते हैं। इसके साथ ही जर्सी भी कई ग्राहक खरीदते हैं। महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी दुकानों में ला रही हैं।
बच्चों के लिए स्वेटर, टोपी, मोजा, दस्ताना खरीद रही हैं। एक सप्ताह पहले तीन से चार ही ग्राहक दुकान में आते थे। बड़ी मुश्किल से दो हजार की बिक्री होती थी। इस समय पांच से छह हजार की बिक्री हो रही है। शहर की रेखा गुप्ता ने बताया कि उसने अपने बच्चे के लिए स्वेटर व टोपी खरीदी है। रानीदेवी ने बताया कि दो दिन से अधिक ठंड पड़ रही है। इसके लिए उसने ऊनी कपडे़ खरीदा हैं। राजेंद्र प्रसाद ने बताया अपनी बेटी के लिए ऊनी कोट खरीदा है।
Trending Videos
इन दिनों शहर में बाहरी दुकानदार भी आए हैं जो फुटपॉथ पर माल रखकर बेच रहे हैं। जैसे -जैसे ठंड बढ़ रही है। ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है। शहर के नई बाजार के दुकानदार सुशील कक्का ने बताया कि इस समय छोटे बच्चों के गर्म कपडे़ अधिक बिक रहे हैं। दुकानदार किशन गुप्ता ने बताया कि नए- नए डिजाइन के स्वेटर ग्राहक अधिक पसंद करते हैं। इसके साथ ही जर्सी भी कई ग्राहक खरीदते हैं। महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी दुकानों में ला रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों के लिए स्वेटर, टोपी, मोजा, दस्ताना खरीद रही हैं। एक सप्ताह पहले तीन से चार ही ग्राहक दुकान में आते थे। बड़ी मुश्किल से दो हजार की बिक्री होती थी। इस समय पांच से छह हजार की बिक्री हो रही है। शहर की रेखा गुप्ता ने बताया कि उसने अपने बच्चे के लिए स्वेटर व टोपी खरीदी है। रानीदेवी ने बताया कि दो दिन से अधिक ठंड पड़ रही है। इसके लिए उसने ऊनी कपडे़ खरीदा हैं। राजेंद्र प्रसाद ने बताया अपनी बेटी के लिए ऊनी कोट खरीदा है।
