{"_id":"694d824910623e4c0a0a57d4","slug":"balrampur-won-the-inaugural-match-by-defeating-jhansi-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124871-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बलरामपुर ने झांसी को हराकर जीता उद्घाटन मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बलरामपुर ने झांसी को हराकर जीता उद्घाटन मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो नंबर-14-
बलरामपुर ने झांसी को हराकर जीता उद्घाटन मैच
जिपं अध्यक्ष, डीएम व एसपी ने किया सुभाष चैलेंज कप का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंंसी
चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ। पहला मैच झंसी व बलरामपुर के बीच खेला गया। इस रोचक कम स्कोर वाले मैच में बलरामपुर ने दो विकेट से मैच जीत लिया।
शहर के स्टेडियम में टूर्नामेंट का जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इसके बाद झांसी एवं बलरामपुर के बीच मैच आरम्भ हुआ। झांसी ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.3ओवर में विकेट 10 खो कर 97 रन बनाए। सोनू ने 37 गेंद म 40 रन और रिंकू ने 22 गेंद में 14 रन की पारी खेली। बलरामपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ने सौरभ 4 ओवर 23 रन 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बलरामपुर की टीम ने टीम ने 17.1 ओवर 8 विकेट खो कर 98 रन बना कर मैच जीत लिया। अभिषेक ने 23 गेंद 22 और सौरभ 22 गेंद में 11 रन बनाए। झांसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित 4 ओवर 24 रन 3 विकेट रिंकू 4 ओवर 29 रन 1 विकेट लिया। मैच के अंपायर रहे शमसुद्दीन और हैदर जहॉन कमेंटेटर ऑस्ट्रेलिया स्कोरर सौरभ आदेश अनुराग फिरोज अंसारी रानू मौजूद रहे।
Trending Videos
बलरामपुर ने झांसी को हराकर जीता उद्घाटन मैच
जिपं अध्यक्ष, डीएम व एसपी ने किया सुभाष चैलेंज कप का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंंसी
चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को शुभारंभ हुआ। पहला मैच झंसी व बलरामपुर के बीच खेला गया। इस रोचक कम स्कोर वाले मैच में बलरामपुर ने दो विकेट से मैच जीत लिया।
शहर के स्टेडियम में टूर्नामेंट का जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इसके बाद झांसी एवं बलरामपुर के बीच मैच आरम्भ हुआ। झांसी ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18.3ओवर में विकेट 10 खो कर 97 रन बनाए। सोनू ने 37 गेंद म 40 रन और रिंकू ने 22 गेंद में 14 रन की पारी खेली। बलरामपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ने सौरभ 4 ओवर 23 रन 4 विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करते हुए बलरामपुर की टीम ने टीम ने 17.1 ओवर 8 विकेट खो कर 98 रन बना कर मैच जीत लिया। अभिषेक ने 23 गेंद 22 और सौरभ 22 गेंद में 11 रन बनाए। झांसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित 4 ओवर 24 रन 3 विकेट रिंकू 4 ओवर 29 रन 1 विकेट लिया। मैच के अंपायर रहे शमसुद्दीन और हैदर जहॉन कमेंटेटर ऑस्ट्रेलिया स्कोरर सौरभ आदेश अनुराग फिरोज अंसारी रानू मौजूद रहे।
