{"_id":"693c6a48a310947f220fb88d","slug":"bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-four-wheeler-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124336-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खोही। चित्रकूट मप्र व मझगवां क्षेत्र के बीच बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अज्ञात वाहन लेकर चालक भाग निकला।
झिरिया घाट केल्हौरा मझगवां निवासी गुठाली मवासी ने बताया कि उसका पुत्र बारे लाल मवासी बृहस्पतिवार को घरेलू कार्य से बाजार गया था। चित्रकूट मझगवां के बीच हिरौंदी के समीप जैसे ही वह पहुंचा तो सामने से तेज गति से आए चार पहिया वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दी। इससे उसके पुत्र की मौत हो गई है। उसने बताया कि मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने ही उसे पूरी घटना व पहचान के बाद जानकारी दी है। वह हेलमेट पहने था लेकिन दुर्घटना में उसके सीने व पेट में गंभीर चोट आई। संवाद
Trending Videos
झिरिया घाट केल्हौरा मझगवां निवासी गुठाली मवासी ने बताया कि उसका पुत्र बारे लाल मवासी बृहस्पतिवार को घरेलू कार्य से बाजार गया था। चित्रकूट मझगवां के बीच हिरौंदी के समीप जैसे ही वह पहुंचा तो सामने से तेज गति से आए चार पहिया वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दी। इससे उसके पुत्र की मौत हो गई है। उसने बताया कि मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने ही उसे पूरी घटना व पहचान के बाद जानकारी दी है। वह हेलमेट पहने था लेकिन दुर्घटना में उसके सीने व पेट में गंभीर चोट आई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
