{"_id":"6946e82e3c692946a200439c","slug":"bulldozer-runs-on-illegal-plotting-of-88-hundred-square-meters-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124660-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: 88 सौ वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: 88 सौ वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्षेत्र अन्तर्गत अमानपुर में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध तरीके से की गई प्लाटिंग पर शनिवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। लगभग 88 सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की गई थी।
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम के अन्तर्गत कारोबारी नंदलाल को बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग कराने के मामले में पहले कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन कारोबारी ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया था। जिस पर डीएम पुलकित गर्ग ने प्लाटिंग में किए गए कार्य को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे।
शनिवार को प्राधिकरण सचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में टीम मौके पर पहुंची और अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सचिव ने बताया कि अवैध प्लाटिंग को लेकर कारोबारी को पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन कारोबारी ने सही जवाब देना उचित नहीं समझा, जिस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने अपील किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में भवन मानचित्र/ले-आउट स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण कार्य शुरु करें।
डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि जिले में हो रही अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक चिह्नित 15 कारोबारियों को नोटिस दी जा चुकी है। दो पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अन्य पर जल्द ही कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीओ नगर अरविंद कुमार वर्मा, प्राधिकरण के सहायक अभियंता सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम के अन्तर्गत कारोबारी नंदलाल को बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग कराने के मामले में पहले कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन कारोबारी ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया था। जिस पर डीएम पुलकित गर्ग ने प्लाटिंग में किए गए कार्य को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को प्राधिकरण सचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में टीम मौके पर पहुंची और अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सचिव ने बताया कि अवैध प्लाटिंग को लेकर कारोबारी को पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन कारोबारी ने सही जवाब देना उचित नहीं समझा, जिस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने अपील किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में भवन मानचित्र/ले-आउट स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण कार्य शुरु करें।
डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि जिले में हो रही अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक चिह्नित 15 कारोबारियों को नोटिस दी जा चुकी है। दो पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अन्य पर जल्द ही कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीओ नगर अरविंद कुमार वर्मा, प्राधिकरण के सहायक अभियंता सहित अन्य मौजूद रहे।
