{"_id":"693dc0e7d9670a59060f9405","slug":"fertilizer-sent-to-centers-after-arrival-of-new-urea-rack-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124382-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: यूरिया की नई रैक आने पर केंद्रों में भेजी गई खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: यूरिया की नई रैक आने पर केंद्रों में भेजी गई खाद
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। इस समय यूरिया लेने के लिए किसान सहकारी समितियों में अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।यूरिया की कमी नहीं होने पाए इसके लिए नई रैक आते ही जिले के 52 केंद्रों में 500 बोरी खाद भेजी गई है। इसी के साथ इफ्को की यूरिया की उपलब्ध हो गई है। इसको प्राइवेट दुकानों के लिए आवंटन किया गया है। यूरिया की नई रैंक आई है। जिसको प्राइवेट दुकानों में भेजा गया है।
जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि यूरिया की दो अलग -अलग नई रैक आई है। जिसमें 1188 एमटी की एक रैक आई है। इसके अलावा एक रैक 1002 एमटी की है। जिसमें से जिले 52 केंद्रों में खाद भेजी गई है। इसी के साथ ही इफ्को की यूरिया 1288 एमटी नई रैक आई है। जिसको प्राइवेट की दुकानों दिया गया है। बताया कि यूरिया यूपी में बने कारखाने में मिल जाती है। इससे यूरिया की कोई कमी नहीं है। किसानों को कोई समस्या हो तो इसकी जानकारी उनको दें।
Trending Videos
जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि यूरिया की दो अलग -अलग नई रैक आई है। जिसमें 1188 एमटी की एक रैक आई है। इसके अलावा एक रैक 1002 एमटी की है। जिसमें से जिले 52 केंद्रों में खाद भेजी गई है। इसी के साथ ही इफ्को की यूरिया 1288 एमटी नई रैक आई है। जिसको प्राइवेट की दुकानों दिया गया है। बताया कि यूरिया यूपी में बने कारखाने में मिल जाती है। इससे यूरिया की कोई कमी नहीं है। किसानों को कोई समस्या हो तो इसकी जानकारी उनको दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
