सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   Four miscreants who beat up a couple and looted their jewellery and cash were arrested.

Chitrakoot News: दंपती को पीट जेवर नकदी लूटने वाले चार बदमाशों को दबोचा

संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट Updated Sun, 14 Dec 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
Four miscreants who beat up a couple and looted their jewellery and cash were arrested.
28 सीकेटीपी-9- परिचय- लूट मामले में पकड़े गए बदमाश। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र के अमवां गांव के मोड़ पर बोलेरो सवार दंपती को पीटकर जेवर लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। इस कांड में बोलेरो चालक ही मास्टर माइंड निकला उसी ने पूरी घटना की साजिश रची थी। इन बदमाशों के कब्जे से लूटे गए जेवर के अलावा तमंचा कारतूस एक बोलेरो व एक बाइक बरामद की गई है।
Trending Videos

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को मुख्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि सात दिसंबर को शिवलहा पुरवा मजरा बरुवा थाना राजापुर निवासी कैलाश निषाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि वह गांव के ही जीतलाल की बोलेरो से पत्नी के साथ राजापुर कस्बे में गृहस्थी व जेवर खरीदने आया था। इसके बाद अंधेरा होने पर गांव लौटते समय अमवां मोड़ पर बाइक से आए कुछ बदमाशों ने बोलेरो रोककर उनके साथ मारपीट करके जेवर, रुपये व मोबाइल लूट कर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी मामले में ग्राम रीठी निवासी सुखलाल उर्फ दुखी,ग्राम डढिया निवासी उमेश कुमार व ग्राम लहदुआ थाना पहाड़ी निवासी जगतपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि बोलेरो चालक शिवलहा पुरवा मजरा बरुवा निवासी जीतलाल ही मास्टर माइंड है। उसके मोबाइल व अन्य गतिविधियों से शक होने पर राजापुर पुलिस व एसओजी टीम ने उसे पकड़ा। काफी प्रयास के बाद उसने घटना कराने की बात स्वीकार की।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि कुछ लोग बरूवा मोड मंदिर के पास एक बोलेरो गाड़ी व एक बाइक के पास खड़े हैं। किसी सामान के बंटवारे को लेकर आपस में बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी व थाना प्रभारी लाखन सिंह की टीम ने जाकर इन्हें पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में चारों ने लूट व मिली रकम जेवर के बंटवारे की बात स्वीकार की। चारों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए सुखलाल व उमेश के खिलाफ राजापुर व पहाड़ी थाने में लूट, मारपीट चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
-------
बोलेरो चालक की बिगड़ी नीयत फूफा को बताकर बनाई योजना
चित्रकूट। शिवलहा पुरवा मजरा बरुवा जीतलाल निषाद अपनी बोलेरो से कैलाश और उसकी पत्नी को लेकर गया था। पुलिस को धोखा देने के लिए घटना के बाद यूपी 112 पर फोन भी किया था। उसने बताया कि कैलाश व उसकी पत्नी काफी जेवर पहने थे। इसके बाद बाजार में भी खरीदारी की। यह सब देख उसकी नीयत खराब हो गई और अपने फूफा सुखलाल को फोन कर पूरी जानकारी देकर लूट की पूरी योजना बनाई। तय हुआ कि इन्हें अंधेरे में ही गांव की तरफ लेकर आना है। इसके बाद रास्ते में पिटाई कर तमंचा दिखाकर लूट की गई। उस पर शक न हो इसके लिए उसने कैलाश के सामने ही जीत ने पुलिस को फोन भी किया। इसके बाद गांव जाकर लूट के माल का बंटवारा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed