{"_id":"69482db3d4434d4a8c0c58b8","slug":"reprimanded-for-finding-dirt-in-chc-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124710-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: सीएचसी में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: सीएचसी में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मानिकपुर। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। परिसर में गंदगी मिलने पर चिकित्साधीक को फटकार लगाते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही भर्ती मरीजों को ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम करने के लिए कहा।
सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी सीएचसी पहुंचे और ओपीडी रजिस्टर देखा, उसमें कुल 152 मरीजों का इलाज होना दर्शाया गया था। इसे बाद जननी सुरक्षा वार्ड एवं एनबीएसयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्साधिकारी सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे। फिर जेएसवाई वार्ड, स्टालेशन, एक्सरे एवं पैथॉलाजी कक्ष का निरीक्षण किया। 15 महिलाएं भर्ती रहीं। दिनवार बेडों पर बेड सीट बिछाई मिली। सीएमओ ने मरीजों के वार्ड में हीटर व कंबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तीमारदारों के भी रुकने की व्यवस्था कराएं। खिड़कियों के टूटे कॉच की मरम्मत कराले के निर्देश दिए। (संवाद)
Trending Videos
सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी सीएचसी पहुंचे और ओपीडी रजिस्टर देखा, उसमें कुल 152 मरीजों का इलाज होना दर्शाया गया था। इसे बाद जननी सुरक्षा वार्ड एवं एनबीएसयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्साधिकारी सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे। फिर जेएसवाई वार्ड, स्टालेशन, एक्सरे एवं पैथॉलाजी कक्ष का निरीक्षण किया। 15 महिलाएं भर्ती रहीं। दिनवार बेडों पर बेड सीट बिछाई मिली। सीएमओ ने मरीजों के वार्ड में हीटर व कंबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तीमारदारों के भी रुकने की व्यवस्था कराएं। खिड़कियों के टूटे कॉच की मरम्मत कराले के निर्देश दिए। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
