{"_id":"69482d15fcc64715b20f24e7","slug":"the-cold-continuesrescue-arrangements-are-on-their-knees-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124709-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ठंड का सितम जारी...बचाव के इंतजाम घुटनों पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ठंड का सितम जारी...बचाव के इंतजाम घुटनों पर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-13- परिचय- शहर के शंकर बाजार में कोहरे के चलते लाइट जलाकर गुजरते वाहन । संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। शीतलहर का प्रकोप जारी है। गांवों में पाला बरस रहा है लेकिन शहर व कस्बों में अस्थायी रैन बसेरे अभी तक नहीं बने। लोग ठिठुरन के बीच रात गुजारने के लिए मजबूर हैं। प्रशासन ने कुछ प्रमुख जगहों पर अलाव जरूर जलवा दिए गए हैं। इससे राहत मिली है।
रविवार को तापमान न्यूनतम आठ व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से कोहरा छाया रहता है। सर्द हवाएं भी चल रही हैं। शाम को बाजार में सन्नाटा छा जाता है। सबसे अधिक समस्या ट्रेन व बसों में यात्रा करने वालों को होती है। ट्रेन यात्री सुमन तिवारी ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक समय तक लेट रही। इससे उसको स्टेशन में ही समय गुजारना पड़ा।
राजेश सिंह ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी कई घंटे लेट रही। रोडवेज बस में यात्रा कर रहे हमीरपुर के लखन लोध ने बताया कि इस समय ठंड अधिक पड़ रही है। इससे यात्री बसों की खिड़की बंद कर लेते है। इसके बाद भी कुछ खिड़किया बंद नहीं होती है। कोहरा छाया रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। धीमी गति से वाहन चलाते हैं।
उधर, कोहरे व ठंड की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी का शिकार यात्री हो रहे हैं। घंटों प्लेटफार्म में बैठ कर इंतजार करना पड़ता है। रविवार को घने कोहरे की वजह से प्रयागराज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय भोर 2.33 से बजाया 10.30 बजे सुबह पहुंची। जो करीब साढ़े आठ घंटा लेट रही। इसी प्रकार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को सुबह छह बजे आना था लेकिन 11 बजे पहुंची। कानुपर मानिकपुर पैसेंजर डेढ़ घंटा, गोरखपुर स्पेशल एक घंटा, दादर एक्सप्रेस दो घंटा सहित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से स्टेशन नहीं पहुंची। जिससे यात्रियों को इंतजार में बैठना पड़ा। वहां ठंड से बचाव के कोई इंतजाम नहीं रहे। ठंड से यात्री परेशान रहे।
-- -- -
नगर पालिका की ओर से शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धनुष चौराहा, पुरानी कोतवाली, मिश्रा कॉम्पलेक्स के सामने, एलआईसी तिराहा, बेड़ी पुलिया, रामघाट, रैन बसेरा, बरहा हनुमान मंदिर के पास, गल्ला मंडी सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था करवाई गई है।-लालजी यादव, ईओ
Trending Videos
रविवार को तापमान न्यूनतम आठ व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से कोहरा छाया रहता है। सर्द हवाएं भी चल रही हैं। शाम को बाजार में सन्नाटा छा जाता है। सबसे अधिक समस्या ट्रेन व बसों में यात्रा करने वालों को होती है। ट्रेन यात्री सुमन तिवारी ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक समय तक लेट रही। इससे उसको स्टेशन में ही समय गुजारना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेश सिंह ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी कई घंटे लेट रही। रोडवेज बस में यात्रा कर रहे हमीरपुर के लखन लोध ने बताया कि इस समय ठंड अधिक पड़ रही है। इससे यात्री बसों की खिड़की बंद कर लेते है। इसके बाद भी कुछ खिड़किया बंद नहीं होती है। कोहरा छाया रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। धीमी गति से वाहन चलाते हैं।
उधर, कोहरे व ठंड की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी का शिकार यात्री हो रहे हैं। घंटों प्लेटफार्म में बैठ कर इंतजार करना पड़ता है। रविवार को घने कोहरे की वजह से प्रयागराज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय भोर 2.33 से बजाया 10.30 बजे सुबह पहुंची। जो करीब साढ़े आठ घंटा लेट रही। इसी प्रकार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को सुबह छह बजे आना था लेकिन 11 बजे पहुंची। कानुपर मानिकपुर पैसेंजर डेढ़ घंटा, गोरखपुर स्पेशल एक घंटा, दादर एक्सप्रेस दो घंटा सहित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से स्टेशन नहीं पहुंची। जिससे यात्रियों को इंतजार में बैठना पड़ा। वहां ठंड से बचाव के कोई इंतजाम नहीं रहे। ठंड से यात्री परेशान रहे।
नगर पालिका की ओर से शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धनुष चौराहा, पुरानी कोतवाली, मिश्रा कॉम्पलेक्स के सामने, एलआईसी तिराहा, बेड़ी पुलिया, रामघाट, रैन बसेरा, बरहा हनुमान मंदिर के पास, गल्ला मंडी सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था करवाई गई है।-लालजी यादव, ईओ

28 सीकेटीपी-13- परिचय- शहर के शंकर बाजार में कोहरे के चलते लाइट जलाकर गुजरते वाहन । संवाद
