{"_id":"6946ea3f1716298b810339cd","slug":"the-couple-and-their-son-will-be-cremated-on-sunday-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124656-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: दंपती व बेटे का रविवार को होगा अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: दंपती व बेटे का रविवार को होगा अंतिम संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बेटे की मौत हो गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को तीनों के शव सौंपे। परिजन शव लेकर गांव चले गए। पहुंचने में देर शाम हो गई। इस कारण रविवार को अंतिम संस्कार होगा।
छतरपुर के चंदला थाना क्षेत्र के गिरवा पुरवा निवासी संजय अनुरागी ने बताया कि उनके पिता रामकुमार अनुरागी (40), मां भूरी देवी (37) व छोटा भाई इंदल (12) बाइक से चित्रकूट के भगवान कामतानाथ के दर्शन व परिक्रमा के लिए आए थे। यहां से गांव लौटते समय रौली कल्याणपुर के गड़रियन पुरवा मोड़ के पास पिकअप की टक्कर से उसके पिता व मां की मौके पर और भाई की सीएचसी में मौत हो गई थी। पुलिस ने बाइक के नंबर व आधार कार्ड से बाइक सवारों की पहचान कर सूचना दी थी।
बताया कि वह तीन भाई संजय, जीत व इंदल और एक बहन चंचल हैं। पिता खेती व मजदूरी करके पालन पोषण करते थे। अब वह अनाथ हो गए। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है। उसके पास चार बीघा जमीन है। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव लेकर परिजन गांव चले गए हैं। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पिकअप चालक व मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Trending Videos
छतरपुर के चंदला थाना क्षेत्र के गिरवा पुरवा निवासी संजय अनुरागी ने बताया कि उनके पिता रामकुमार अनुरागी (40), मां भूरी देवी (37) व छोटा भाई इंदल (12) बाइक से चित्रकूट के भगवान कामतानाथ के दर्शन व परिक्रमा के लिए आए थे। यहां से गांव लौटते समय रौली कल्याणपुर के गड़रियन पुरवा मोड़ के पास पिकअप की टक्कर से उसके पिता व मां की मौके पर और भाई की सीएचसी में मौत हो गई थी। पुलिस ने बाइक के नंबर व आधार कार्ड से बाइक सवारों की पहचान कर सूचना दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि वह तीन भाई संजय, जीत व इंदल और एक बहन चंचल हैं। पिता खेती व मजदूरी करके पालन पोषण करते थे। अब वह अनाथ हो गए। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है। उसके पास चार बीघा जमीन है। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव लेकर परिजन गांव चले गए हैं। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पिकअप चालक व मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।
